#'द फीन्ड' ब्रे वायट vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपिनयशिप के लिए स्ट्रैप मैच)
Ad

रॉयल रंबल पीपीवी में एक बड़ा मैच होने वाला है। द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इन दोनों के बीच पहले भी फ्यूड हो चुकी है। पिछले चार महीनों से इन दोनों के बीच स्टोरीलाइन चल रही है, और एक बार फिर ये सुपरस्टार्स आमने-सामने ये होंगे। ये मैच काफी शानदार होगा।
Ad
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
दोनों काफी अनुभवी सुपरस्टार है। फैंस दोनों को बहुत पसंद करते हैं। इन दोनों ने अपने काम से WWE यूनिवर्स में अपना बहुत नाम कमाया है। ऐसे में इस मुकाबले के धमाकेदार होने के पूरी उम्मीद है। बात करें अगर संभावित नतीजे की तो यहां पर द फीन्ड के चैंपियन बने रहने की संभावना ज्यादा है।
अनुमान: जीत के साथ टाइटल रिटेन करेंगे द फीन्ड
Edited by PANKAJ JOSHI