रॉयल रंबल अब खत्म हो चुकी है और रोड टू रेसलमेनिया का आगाज हो गया है। रॉयल रंबल के दो विजेता सामने आ चुके हैं। विमेंस में शार्लेट ने बाजी अपने नाम कि तो मेंस में ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को एलिमिनेट कर पहली बार रॉयल रंबल को जीता।
यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble रिजल्ट्स- 26 जनवरी 2020
रॉयल रंबल पीपीवी में हर साल काफी सारे रिकॉर्ड्स बनते हैं और इस साल भी ऐसा हुआ। कई सारे रिकॉर्ड्स बने और टूट भी,चलिए नजर डाल लेते हैं इस साल के आंकड़ों पर-
-रॉयल रंबल में किंग कॉर्बिन के खिलाफ जीत के साथ ही रोमन रेंस ने WWE के 5वें किंग ऑफ द रिंग को हराया।
-सोन्या डेविल पहली विमेंस सुपरस्टार बनीं जिन्होंने 2 रॉयल रंबल, साल 2018 और 2020 में 10वें नंबर पर एंट्री की।
-शार्लेट फ्लेयर रॉ की 7वीं सुपरस्टार बनीं जिन्होंने रॉयल रंबल को जीता, स्मैकडाउन के 9 सुपरस्टार जीत दर्ज कर चुके हैं।
-26 जनवरी 2014 में ब्रे वायट ने डेनियल ब्रायन को रॉयल रंबल में हराया था, जबकि 26 जनवरी 2020 में द फीन्ड (ब्रे वायट) ने ब्रायन को ढेर किया। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 27 जनवरी को रॉयल रंबल का प्रसाण हुआ
-रॉयल रंबल 2019 में असुका ने बैकी लिंच को सबमिशन से हराया था,वहीं साल 2020 मे बैकी लिंच ने असुका को सबमिशन से ढेर किया।
-कोफी किंग्सटन ने अब तक रॉयल रंबल में 4,6,8,9,10,11,12,14,16,17,22,26,27 इन नंबर पर एंट्री की है लेकिन एक बार भी ये नंबर दोहराया नहीं गया है।
-लगातार दूसरे साल ड्रू मैकइंटायर ने 16वें नंबर पर एंट्री की। सिर्फ 3, 25 और 27 नंबर पर WWE के किसी भी सुपरस्टार ने वापस एंट्री नही की है।
-डैना ब्रुक, कायरी सेन, लिव मॉर्गन, मैंडी रोज, नेओमी, सोन्या डेविल, टमिना, सारह लोगन, कार्मेला और नटालिया। ये वो सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने साल 2018,2019 और 2020 तीनों रंबल मैच में हिस्सा लिया।
-बियांका ब्लेयर और शायना बैजलर ने 8 सुपरस्टार्स का एलिमिमनेट किया और सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकोर्ड अपने नाम किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड मिशेल मैक्कुल के नाम था जिन्होंने 5 एलिमिनेशन किए थे।
-ब्रॉक लैसनर ने 13 सुपरस्टार्स को बाहर कर सबसे ज्यादा एलिमिनेश का रिकॉर्ड बनाया, इससे पहले ये रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम था जिन्होंने 12 एलिमिनेशंस किए थे।
-