4- मार्टी स्कर्ल Royal Rumble मैच में डेब्यू कर सकते हैं
NJPW में बुलेट क्लब के मेंबर रह चुके मार्टी स्कर्ल के Royal Rumble मैच में डेब्यू करने की संभावना काफी ज्यादा है। आपको बता दें, NJPW के अलावा वह रिंग ऑफ ऑनर का भी हिस्सा रह चुके हैं जहां वह विलन इंटरप्राइजेज के लीडर हुआ करते थे। साल 2020 में मार्टी के बुलेट क्लब के साथी AEW में चले गए थे, हालांकि, मार्टी ने रिंग ऑफ ऑनर न छोड़ने का फैसला करके सभी को हैरान कर दिया था।
हालांकि, मार्टी अब रिंग ऑफ ऑनर का हिस्सा नही हैं और इस बात का खुलासा खुद रिंग ऑफ ऑनर कर चुकी है। कई फैंस का मानना है कि मार्टी AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा बन सकते हैं, हालांकि, संभावना यह भी है कि मार्टी Royal Rumble मैच में एंट्री करके सभी को चौंका सकते हैं।
3- टेसा ब्लैनचार्ड Royal Rumble मैच में डेब्यू कर सकती हैं
टेसा ब्लैनचार्ड AAA और इम्पैक्ट रेसलिंग जैसे कई रेसलिंग प्रमोशन में बड़ा नाम हुआ करती थी और आपको बता दें, वह लैजेंडरी रेसलर और हॉल ऑफ फेमर टुली ब्लैनचार्ड की बेटी हैं। टेसा को पिछले साल विवादास्पद तरीके से इम्पैक्ट रेसलिंग ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म करते हुए कंपनी से रिलीज कर दिया था।
WWE और AEW दोनों रेसलिंग कंपनी टेसा को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहेगी और आपको बता दें, WWE ने अपने एक वीडियो गेम में टेसा की पिक्चर इस्तेमाल कर उन्हें साइन करने के संकेत दिए थे लेकिन जल्द ही पिक्चर को हटा दिया गया था। इसलिए संभावना है कि विमेंस Royal Rumble मैच के दौरान टेसा ब्लैनचार्ड का डेब्यू देखने को मिल सकता है।