6 बड़ी बातें जो WWE ने Royal Rumble के जरिए इशारों-इशारों में बताई 

WWE Royal Rumble
WWE Royal Rumble

WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी अब खत्म हो चुका है और WWE ने साल 2021 में हुए पहले पीपीवी के जरिए काफी अच्छा काम किया है। Royal Rumble के साथ आधिकारिक तौर पर अब रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत हो चुकी है। Royal Rumble पीपीवी में काफी कुछ देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 31 जनवरी, 2021

बियांका ब्लेयर ने विमेंस और ऐज ने मेंस Royal Rumble मैच को जीता। एक तरफ ब्लेयर ने अपने करियर में पहली बार Royal Rumble मैच जीता है, तो ऐज अपने करियर में दूसरी बार इस मैच को जीतने में कामयाब हो पाए हैं। कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने भी Royal Rumble मैच में वापसी के जरिए फैंस को चौंकाया।

इसी के साथ Royal Rumble पीपीवी में चार चैंपियनशिप मैच हुए और एक चैंपियन को अपने पिता द्वारा दिए गए धोखे के कारण अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। इसके अलावा तीनों चैंपियंस ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया।

आइए नजर डालते हैं WWE ने Royal Rumble पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में क्या-क्या बताने की कोशिश की गई:

#) ऐज ने WWE Royal Rumble मैच जीता और अब इसके मायने क्या होने वाले हैं?

इस साल ऐज ने पहले नंबर पर एंट्री करते हुए Royal Rumble मैच को जीता और ऐसा करने वाले वो तीसरे सुपरस्टार बने हैं। इससे पहले शॉन माइकल्स और क्रिस बैन्वा भी यह कारनामा कर चुके हैं। इसके अलावा ऐज उन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा बार Royal Rumble मैच को जीता है।

ऐज ने 11 साल बाद Royal Rumble मैच को जीता है। हर साल की तरह इस साल भी कई सरप्राइज रिटर्न और शानदार मोमंट्स भी देखने को मिले हैं। हालांकि ऐज की जीत से एक सवाल खड़ा होता है कि आखिर WrestleMania 37 में किस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।

यह भी पढ़ें: ऐज ने 11 साल बाद Royal Rumble मैच जीतकर रचा इतिहास, WrestleMania में रोमन रेंस को करेंगे चैलेंज?

मौजूदा समय में ऐज की दुश्मनी रैंडी ऑर्टन के खिलाफ खत्म नहीं हुई है, तो इसे बीच में छोड़कर नई स्टोरीलाइन शुरू करना थोड़ा अजीब फैसला है। इसके अलावा ऐज रोमन रेंस या ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज करते हैं, इस बात का पता तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#) Royal Rumble में कई स्टोरीलाइन का जारी रहना

इस साल Royal Rumble मैचों में कई स्टोरीलाइन ऐसी थी, जिन्हें जारी रखा गया। बेली ने रंबल मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें SmackDown में उनकी बड़ी दुश्मन बियांका ब्लेयर ने ही एलिमिनेट किया। इसके अलावा डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पहले रंबल मैच में हिस्सा लिया और किंग कॉर्बिन को एलिमिनेट किया।

इसके अलावा सैथ रॉलिंस और मैट रिडल भी आमने-सामने आए, जोकि काफी रोचक था, क्योंकि दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। साथ ही में हरिकेन हेल्म ने अपना रंबल मोमेंट बनाया और लैश्ले-बिग ई को साथ में चोकस्लैम देना चाहा, जोकि वो सालों पहले ट्रिपल एच और स्टीव ऑस्टिन के साथ कर चुके थे।

#) साशा बैंक्स ने Royal Rumble में अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

साशा बैंक्स को बतौर SmackDown विमेंस चैंपियन 100 दिन होने वाले हैं और Royal Rumble में उन्होंने कार्मेला को हराते हुए अपनी विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इस मैच में रेजिनेल्ड ने दखल देना चाहा, लेकिन वो बिल्कुल भी कामयाब नहीं हुए।

इस समय SmackDown विमेंस चैंपियन के तौर पर साशा बैंक्स काफी अच्छा कर रही हैं और इससे पहले वो कभी भी एक महीने से ज्यादा चैंपियन नहीं रही हैं। हालांकि अभी कहना मुश्किल है कि वो WrestleMania तक चैंपियन रहेंगी या नहीं, लेकिन उनसे बेहतर विकल्प अभी कोई और है भी नहीं।

#) बियांका ब्लेयर ने Royal Rumble जैसे बड़े स्टेज पर अपने प्रदर्शन से जबरदस्त छाप छोड़ी

यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टार पावर के मामले में विमेंस Royal Rumble मैच सबसे कमजोर नजर आया। हालांकि लगातार चौथे साल WWE ने इस मैच में एकदम सही सुपरस्टार को जिताया। बियांका ब्लेयर विमेंस Royal Rumble मैच को जीतने वालीं असुका, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बाद चौथी सुपरस्टार बनीं है।

बियांका ब्लेयर ने तीसरे स्थान पर इस मैच में एंट्री की और लास्ट तक वो इसमें टिकी भी रहीं। इस बीच उन्होंने बेली, शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ले जैसे सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी किया। इसी के साथ उन्होंने अपने करियर की सबसे यादगार जीत दर्ज की। यह ब्लेयर का मोमेंट है और अब WrestleMania में वो विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हुए नजर आने वाली हैं।

#) ड्रू मैकइंटायर ने Royal Rumble में गोल्डबर्ग को हराते हुए अपना लेवल अप कर लिया है?

Royal Rumble के मेन शो की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग के बीच WWE चैंपियनशिप मैच के साथ हुई। यह मैच उम्मीद के मुताबिक ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन मैच में पूरी तरह से मैकइंटायर निखर कर आए।

ड्रू मैकइंटायर ने गोल्डबर्ग को दो क्लेमोर किक देते हुए पिन किया और अपनी WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन भी किया। इस जीत से लग रहा है कि मैकइंटायर ने अपना लेवल अप कर लिया है और उनके लिए यह जीत काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। अब देखना होगा कि Royal Rumble के बाद ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप के लिए किस सुपरस्टार को चैलेंज करते हैं ।

#) Royal Rumble में आखिरकार रोमन रेंस और केविन ओवेंस की फिउड का अंत हुआ

रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच Royal Rumble में एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी और उम्मीद की जा सकती है कि इस फिउड का यह आखिरी मैच होगा। TLC मैच, स्टील केज के बाद लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच भी यादगार रहा और तीनों में से यह सबसे बढ़िया भी रहा।

इस फिउड में जो चीज सबसे ज्यादा जबरदस्त लगी कि किसी भी मौके पर केविन ओवेंस को कमजोर नहीं दिखाया गया, जोकि उनके लिए काफी अच्छा रहा। हालांकि इस समय यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर रोमन रेंस शानदार काम कर रहे हैं और यह बेल्ट उन्हीं के पास रहनी चाहिए। रोमन रेंस ने बिना किसी के दखल के ओवेंस को हराया, तो अब इन दोनों की फिउड को यही खत्म कर देना चाहिए।

Quick Links