WWE का साल 2021 में होने वाला पहला पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) अब खत्म हो चुका है। WWE ने जिस तरह से Royal Rumble के मैचकार्ड को बुक किया था, उसके बाद शो के जबरदस्त होने की पूरी उम्मीद थी और यह कहना गलत नहीं होगा कि Royal Rumble पूरी तरह से उम्मीदों पर खरा उतरा।यह भी पढ़ें: ऐज ने 11 साल बाद Royal Rumble मैच जीतकर रचा इतिहास, WrestleMania में रोमन रेंस को करेंगे चैलेंज?Royal Rumble के खत्म होने के साथ ही रोड टू WrestleMania की शुरुआत भी हो चुकी है और जो कुछ भी Royal Rumble मैच जीतने वाले दोनों सुपरस्टार्स को WrestleMania में अपनी पसंद की चैंपियनशिप के लिए मौका मिलना तय है। हालांकि अभी पता नहीं चला है कि कौन सा सुपरस्टार किस चैंपियन को चैलेंज करने वाला है।WWE ने Royal Rumble के लिए 2 ट्रेडिशनल मेंस और विमेंस बैटल रॉयल और इसके अलावा 4 चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। इसमें से तीन चैंपियनशिप मैच मेन शो में देखने को मिले, तो एक मुकाबला प्रीशो में हुआ था। इसी के साथ फैंस को Royal Rumble में नए चैंपियंस भी देखने को मिले। मेन इवेंट में मेंस Royal Rumble मैच देखने को मिला, जिसमें कई बड़े सरप्राइज रिटर्न भी देखने को मिले हैं। यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble में गोल्डबर्ग के मैच के बाद जबरदस्त तरीके से फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर मचाया बवालआइए नजर डालते हैं WWE Royal Rumble के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) Royal Rumble में नाया जैक्स और शायना बैजलर ने शार्लेट फ्लेयर और असुका को हराते हुए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया। इस मैच में लेसी इवांस और रिक फ्लेयर ने दखल दिया और साथ ही में इवांस ने शार्लेट फ्लेयर पर अटैक किया, जोकि उनकी हार का मुख्य कारण रहा।2-for-1 special! #RoyalRumble @MsCharlotteWWE @NiaJaxWWE @QoSBaszler pic.twitter.com/DcTIkMvD45— WWE Network (@WWENetwork) January 31, 2021 LACEY IS NOT SUPPOSED TO BE OUT HERE! #RoyalRumble @MsCharlotteWWE @RicFlairNatrBoy @QoSBaszler @LaceyEvansWWE pic.twitter.com/TFEQDPQBeA— WWE Universe (@WWEUniverse) January 31, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।