WWE Royal Rumble 2021 का काउंटडाउन शुरु हो गया है। 31 जनवरी (भारत में 1 फरवरी) को होने वाली है। सभी तैयारियां हो चुकी है जबकि कुछ सुपरस्टार्स अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। इस लिस्ट में दिग्गज सुपरस्टार ऐज (Edge) भी है जिन्होंने हाल ही में इस साल अपनी एंट्री का ऐलान किया है। हालांकि विंस रुसो ने अपनी प्रतिक्रिया ऐज की एंट्री को लेकर दी है। ये भी पढ़ें: ऐज ने WWE में चौंकाने वाली वापसी करते हुए Royal Rumble के लिए किया बहुत बड़ा ऐलान, रोमन रेंस के लिए बड़ा खतरा?ऐज अब साल 2021 की Royal Rumble में वापसी करने के लिए तैयार है। इस हफ्ते हुई Raw में ऐज ने सैटेलाइट इंटरव्यू के जरिए इसका ऐलान किया था और सभी को चौंका दिया था। पूर्व WWE राइटर विंस रुसो ने ऐज के ऐलान के को लेकर स्पोर्ट्सकीड़ा से बात की। ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ऐज रोड टू WrestleMania 37 के दौरान फ्यूड कर सकते हैं इस दौरान विंस रुसो ने बताया कि ऐज पिछले साल चोटिल हो गए थे और बीच में उन्हें रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड को बीच में छोड़ना पड़ा था। रुसो को लगता है कि Royal Rumble में आने से पहले ऐज को रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड खत्म करना चाहिए था। ये मेरा मानना है कि Royal Rumble में आने से पहले ऐज को रैंडी ऑर्टन के साथ कहानी को खत्म करना चाहिए था। ऐसे में ऑर्टन की कहानी का क्या हुआ? मुझे ऐसा लगता है कि ऐज अब ऑर्टन से हार गए हैं। क्या वो ऑर्टन की कहानी के बाद आ सकते थे। WWE Royal Rumble 2021 में ऐज की होने वाली है एंट्रीआपकी जानकरी के लिए बता दें कि पिछले साल ऐज ने Royal Rumble में वापसी की थी। ऐज ने 2011 में अचानक गर्दन की चोट के कारण संन्यास ले लिया था और 2020 में एंट्री की। WrestleMania 36 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच हुआ जिसको उन्होंने जीता। उसके बाद Backlash में दोनों का तगड़ा मैच बुक किया गया जिसमें ऐज को हार का सामना करना पड़ा और चोटिल होने के कारण उन्हें फिर रेसलिंग से दूर होना पड़ा। उसके बाद बताया जा रहा था कि वो WrestleMania 37 तक वापसी नहीं करने वाले थे लेकिन Raw में प्रोमो कर ऐज ने सभी को चौंका दिया। ये भी पढ़ें: WWE में ट्रिपल एच और मैकमैहन फैमिली के बीच सबकुछ ठीक नहीं है?One year ago. Feels like a decade doesn’t it? Last years story was once in a lifetime. No sense trying to recreate that. Impossible. I don’t have you there. This year my journey is different. I’m not just happy to be back. I want back what I never lost and it starts this Sunday. pic.twitter.com/bmSTyr6nHC— Adam (Edge) Copeland (@EdgeRatedR) January 26, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।