WWE रॉयल रंबल 2021 (Royal Rumble) में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ। ये मैच काफी जबरदस्त हुआ और फैंस ने भी इस पसंद किया। हालांकि इसके अंत में कुछ गड़बड़ हुई और प्लान के मुताबिक मैच नहीं गया। अंत में दिखाया गया कि रोमन रेंस को हथकड़ी लगी थी और वो निकल नहीं पा रहे थे लेकिन रेफरी के काउंट करने से पहले किसी तरह रोमन रेंस (Roman Reigns) उठ गए।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलाहालांकि इस पूरे मौके को देखते हुए केविन ओवेंस ऑफ स्क्रीप्ट गए और रोमन रेंस को इतना वक्त दिया कि वो खुद को मैनेज कर पाए। रोमन रेंस और पॉल हेमन ने किसी तरह से हथकड़ी खोली और रोमन रेंस इस मैच को जीत पाए।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के भाई पर जबरदस्त जीत के बावजूद 6 फीट 2 इंच के WWE सुपरस्टार को लगा बहुत बड़ा झटकाजेक असमन से बात करते हुए केविन ओवेंस ने मैच के अंत को लेकर बात की। केविन ओवेंस बोले कि वो काफी निराश है कि वो इस मैच को जीत नहीं पाए क्योंकि बेकार रेफरी ने काउंट करना बंद कर दिया था जब रोमन रेंस हथकड़ी में अटके हुए थे।वो काफी अलग तरीके से मैच को ले रहा था और मुझे काफी सारी चीज़ों से अटैक किया। सब कुछ करने के बाद मैंने उसकी ट्रिक उसपर चला दी और रोमन रेंस को हथकड़ी लगा दी। मैं जीत के काफी करीब था लेकिन रेफरी ने सब कुछ बिगाड़ दिया। मैं अपनी कार में यूनिवर्सल चैंपियन के साथ बैठा होता। आप कितना भी मैच के लिए तैयार हो जाओ लेकिन WWE में क्या होगा ये किसी को नहीं पता।इस मैच में रेफरी ने काउंट करना बीच बंद कर दिया था क्योंकि मुकाबले में गलती हुई जिसके कारण रोमन रेंस को जीत हासिल हुई। अगर रेफरी काउंट बंद नहीं करते तो शायद आज यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस होते।Es momento de la lucha por el Campeonato UniversalLAST MAN STANDING MATCHRoman Reigns (c) vs Kevin Owens#RoyalRumble pic.twitter.com/aKLhiUaReY— All Elite Bros (@elite_bros) February 1, 2021WWE में अब केविन ओवेंस के लिए क्या हैकेविन ओवेंस और रोमन रेंस का फ्यूड एक बार फिर से फैंस को देखने को मिल सकता है क्योंकि पिछले SmackDown में केविन ओवेंस ने ऐज के प्रोमो के दौरान रोमन रेंस को स्टनर मार दिया था।A tense face-off between @EdgeRatedR and @WWERomanReigns welcomed a HUGE surprise! #SmackDown @FightOwensFight pic.twitter.com/iARmvS41na— WWE (@WWE) February 6, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।