WWE का अगला पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) रहने वाला है। WWE ने अपने इस शो के लिए पूरी तैयारी कर ली है। कई सारे बड़े मैच तय हो गए हैं। साथ ही चैंपियनशिप भी डिफेंड होनी वाली हैं। हर इस बड़े इवेंट में Royal Rumble मैचों का आयोजन देखने को मिलता है। 2021 के इस इवेंट में भी Royal Rumble मैच होंगे। पिछले दो सालों से मेंस Royal Rumble मैच के अलावा विमेंस सुपरस्टार्स के लिए भी इस तरह के मैच देखने को मिल रहे हैं। अबतक असुका, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने इस मैच में जीत दर्ज की हुई है। अब चौथी बार इस इवेंट का आयोजन देखने को मिलेगा। कई सुपरस्टार्स ने विमेंस Royal Rumble मैच के लिए अपने नामों की घोषणा कर दी है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- Royal Rumble 2021 मैच का हिस्सा बनने वाले 30 संभावित सुपरस्टार्स की लिस्ट विमेंस Royal Rumble 2021 को WWE खास बनाना चाहेगा। इस मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाली हैं। इस समय सभी सुपरस्टार्स के नाम तय नहीं हुए हैं। ऐसे में कुछ NXT सुपरस्टार्स और दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स भी नजर आ सकती हैं। इससे मैच जरूर ही रोचक होंगे। इसलिए हम इस आर्टिकल में विमेंस Royal Rumble 2021 मैच में हिस्सा लेने वाली 30 संभावित सुपरस्टार्स के नामों पर एक नजर डालने वाले हैं। विमेंस Royal Rumble 2021 मैच का हिस्सा बनने वाली 30 संभावित सुपरस्टार्सघोषित नाम:RAW: डैना ब्रुक, मैंडी रोज, नाया जैक्स, शार्लेट फ्लेयर, पेयटन रॉयस, शायना बैजलर, एलेक्सा ब्लिसSmackDown: बेली, बियांका ब्लेयर, टमिना, रूबी रायट, लिव मॉर्गन View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- WWE Royal Rumble 2021: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीसंभावित एंट्रेंट:RAW: लेसी इवांस, निकी क्रॉस, रेकनिंगSmackDown: बिली के, कार्मेला, नटालिया NXT: कैंडिस लेरे, डकोटा काई, रिया रिप्ली, शॉट्जी ब्लैकहार्ट, आइओ शिराईरिटर्न्स: रोंडा राउजी, बैकी लिंच, लाना, नेओमी, बेथ फीनिक्स, चेल्सिया ग्रीन, ट्रिश स्ट्रैट्सWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।