WWE Royal Rumble के लिए रोमन रेंस के चौंकाने वाले मैच का ऐलान, 42 साल के दिग्गज के खिलाफ होगा मैच

WWE Royal Rumble में होगा रोमन रेंस का बड़ा मैच
WWE Royal Rumble में होगा रोमन रेंस का बड़ा मैच

WWE ने साल 2021 में होने वाले पहले पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऐलान कर दिया है। स्मैकडाउन (SmackDown) में मचे बवाल के बाद रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एडम पीयर्स (Adam Pearce) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- SmackDown Results: रोमन रेंस का जबरदस्त तरीके से फूटा गुस्सा, WWE को मिले नए चैंपियंस

इस हफ्ते हुए WWE SmackDown के एपिसोड में एडम पीयर्स ने शिंस्के नाकामुरा को गौंटलेट मैच में पिन किया और WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नए नंबर 1 कंटंडर बनें। पीयर्स को मजबूरी में इस मैच में हिस्सा लेना पड़ा, क्योंकि पॉल हेमन ने अपनी पावर का इस्तेमाल किया और पीयर्स को मैच में शामिल किया।

एडम पीयर्स ने पिछले हफ्ते WWE SmackDown में केविन ओवेंस और जे उसो का मैच बुक किया था, जिसके कारण ट्राइबल चीफ रोमन रेंस उनसे नाराज नजर आए और उन्होंने कहा कि पीयर्स उनकी इज्जत नहीं करते हैं। इस बीच पॉल हेमन के कहने पर ही रोमन रेंस ने एडम पीयर्स को छोड़ दिया था, लेकिन बाद में पीयर्स को गौंटलेट मैच में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस ने जबरदस्त चीटिंग करते हुए 104 किलो के फेमस सुपरस्टार का किया बहुत ही बुरा हाल

WWE Royal Rumble में होगा एडम पीयर्स और रोमन रेंस का मैच

SmackDown के मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और वो लगभग नंबर 1 कंटेंडर बन भी गए थे, लेकिन रोमन रेंस और जे उसो द्वारा किए गए अटैक के कारण नाकामुरा के हाथ से बड़ा मौका चला गया। अंत में बिना कुछ करे भी एडम पीयर्स को रोमन रेंस और जे उसो के कारण इस मैच में जीत मिल गई और अब वो रोमन रेंस को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।

Ad

गौर करने वाली बात यह है कि रोमन रेंस चाहते थे कि वो अपने मनपसंद प्रतिद्वंदी को ही चुने और एडम पीयर्स की जीत से उनकी ख्वाइश ही पूरी हुई है। आपको बता दें कि एडम पीयर्स ने 2014 से रेसलिंग नहीं की है और इस बात का जिक्र उन्होंने WWE SmackDown में भी किया था।

Royal Rumble 2021 का आयोजन 31 जनवरी (भारत में 1 फरवरी) को होने वाला है और निश्चित ही इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए एडम पीयर्स को अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत करनी होगी, क्योंकि रोमन रेंस के रूप में उनकी चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है। इसी के साथ उम्मीद की जा सकती है कि रोमन रेंस अपने इस मैच में कोई शर्त भी जोड़ सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications