WWE Royal Rumble 2022 Highlights: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2022) प्रीमियम लाइव इवेंट काफी धमाकेदार रहा था। इस शो में कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिले थे। इवेंट में कुल 6 मैच हुए थे, जिसमें मेंस और विमेंस रंबल मैच शामिल थे। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने शो के दौरान अपना खतरनाक रूप दिखाया और सैथ रॉलिंस को अधमरा कर दिया। इसके साथ ही विमेंस Royal Rumble मैच कई सारे दिग्गजों की वापसी से भरा हुआ था।
रोमन रेंस के दखल के चलते ब्रॉक लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप गंवा बैठे थे। इसके अलावा एक मिक्स्ड टैग टीम मैच का आयोजन हुआ, वहीं बैकी लिंच अपनी विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन करने में सफल हुई थीं। मेन इवेंट में हुए मेंस Royal Rumble मैच का अंत एकदम ही शॉकिंग रहा और ऐसा विजेता देखने को मिला, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। आइए Royal Rumble 2022 में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Royal Rumble 2022 के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स
- रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच शो की शुरुआत में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। सैथ मैच में शील्ड की पोशाक पहनकर आए थे। यह मुकाबला शानदार रहा और काफी बवाल देखने को मिला। अंत में रोमन ने सैथ को सबमिशन में होल्ड किया और विजनरी ने खुद को बचाने के लिए रोप्स को पकड़ लिया। इसके बावजूद रेंस ने उन्हें नहीं छोड़ा। इसी वजह से रेंस को DQ के चलते हार मिली। सैथ विजेता रहे लेकिन रोमन चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए। मैच के बाद रोमन का सैथ पर गुस्सा फूटा और उन्होंने स्टील चेयर से खतरनाक हमला किया।
- विमेंस Royal Rumble मैच देखने को मिला, जिसकी शुरुआत साशा बैंक्स और मेलिना ने की। मैच में कैली कैली, मिशेल मैक्कूल, कैमरन, आईवरी, ब्री बैला, निकी बैला, मिकी जेम्स, अलिसिया फॉक्स, समर रे, लीटा, माइटी मोली जैसी दिग्गज स्टार्स ने सरप्राइज अपीयरेंस देकर चार चांद लगाए। रोंडा राउजी ने रिटर्न किया और शार्लेट फ्लेयर को एलिमिनेट करके धमाकेदार जीत प्राप्त की। राउजी WrestleMania 35 के बाद पहली बार WWE में नज़र आई थीं।
- बैकी लिंच और डुड्रॉप (पाइपर निवेन) के बीच WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। यह 13 मिनट तक चला और अंत में बैकी ने टॉप रोप से विरोधी पर मैनहैंडल स्लैम लगाया। इसी के साथ उन्होंने पिन करके चैंपियनशिप रिटेन की।
- ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह मैच खतरनाक रहा और अंत में बड़ा सरप्राइज मिला। रेफरी घायल हो गए और रोमन रेंस ने आकर ब्रॉक लैसनर पर हमला किया। रोमन ने WWE टाइटल से लैसनर को निशाना बनाया और पॉल हेमन को अपने साथ लेकर चले गए। बॉबी लैश्ले ने फायदा उठाकर जीत दर्ज की और नए WWE चैंपियन बन गए।
- बेथ फीनिक्स और ऐज ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में मरीस और द मिज़ का सामना किया। यह मुकाबला 12 मिनट 30 सेकेंड तक चला। अंत में बेथ और उनके पति ऐज का पलड़ा भारी रहा और दोनों ने जीत प्राप्त की।
- मेंस Royal Rumble मैच की शुरुआत एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ने की। मुकाबले के दौरान जॉनी नॉक्सविल और बैड बनी की सरप्राइज अपीयरेंस देखने को मिली। अंत में WWE चैंपियनशिप हारने वाले ब्रॉक लैसनर ने 30वें नंबर पर एंट्री की और आते ही बवाल मचा दिया। उन्होंने मैट रिडल, बैड बनी, शेन मैकमैहन और रैंडी ऑर्टन को बाहर किया। अंत में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को बाहर का रास्ता दिखाया और चौंकाने वाली जीत दर्ज की। बाद में फैंस ने WWE के इस फैसले की कड़ी आलोचना भी की थी।
इसी के साथ शो का अंत देखने को मिल गया।