Seth Rollins vs Drew Mcintyre vs Jey Uso: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं। यह कंपनी का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट है। इसके आयोजन में काफी समय है लेकिन अभी से फैंस का उत्साह देखने लायक है। शो में Royal Rumble मैचों के अलावा अन्य सिंगल्स और टाइटल मुकाबले भी देखने को मिलेंगे।
अभी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर और जे उसो शामिल हैं। कुछ कारणों से लगता है कि तीनों के बीच मैच होना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों Royal Rumble 2024 में सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच होना चाहिए।
3- WWE Royal Rumble 2024 जैसे बड़े शो में Jey Uso को वर्ल्ड टाइटल मैच मिल जाएगा
जे उसो ने पिछले कुछ महीनों में लगातार खुद को साबित किया है। वो कई बड़े शोज़ का मुख्य आकर्षण भी बने हैं। उसो ने SummerSlam में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच लड़ा था और हार के बावजूद उनका कद बढ़ा था। Raw के हालिया एपिसोड में भी उसो को टाइटल मैच मिला।
जे उसो को अगर कंपनी बड़ा स्टार बनाना चाहती है, तो उन्हें बड़े इवेंट्स में वर्ल्ड टाइटल मैचों में शामिल करना होगा। Royal Rumble 2024 कंपनी के सबसे बड़े शोज़ में से एक है और इसी के चलते जे उसो को यहां वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच में जोड़ा जाना अच्छा फैसला रहेगा। उन्हें सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर जैसे दिग्गजों के साथ काम करके भी फायदा होगा।
2- स्टोरीलाइन के हिसाब से ट्रिपल थ्रेट WWE मैच ही अच्छा विकल्प रहेगा
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में पिछले दो हफ्तों से ड्रू मैकइंटायर, जे उसो और सैथ रॉलिंस नज़र आ रहे हैं। सैथ ने भले ही जे उसो को पराजित कर दिया है लेकिन वो (जे उसो) मौजूदा स्टोरीलाइन का अहम हिस्सा बने हुए हैं। इसी के चलते Royal Rumble 2024 में अगर सैथ रॉलिंस का टाइटल दांव पर लगता है, तो फिर उन्हें दोनों अन्य रेसलर्स के खिलाफ इसे डिफेंड करना होगा।
सैथ रॉलिंस, जे उसो और ड्रू मैकइंटायर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच बुक करना अच्छी चीज़ रहेगी। ड्रू मैकइंटायर यहां एक साथ जे उसो और सैथ रॉलिंस दोनों से बदला ले पाएंगे। दूसरी ओर जे उसो के पास खुद को साबित करने और ड्रू मैकइंटायर से बदला लेने का मौका है। सैथ रॉलिंस को दोनों रेसलर्स के खिलाफ टाइटल दांव पर लगाकर इवेंट में अहम स्पॉट मिल जाएगा।
1- काफी समय से WWE में मल्टी पर्सन वर्ल्ड टाइटल मैच नहीं हुआ है
रोमन रेंस काफी कम मौकों पर नज़र आते हैं और पिछले कुछ महीनों में उन्होंने बहुत कम बार टाइटल दांव पर लगाया है। इसी बीच उनके वन ऑन वन मैच देखने को मिले हैं। दूसरी ओर सैथ रॉलिंस ने अपने जबरदस्त टाइटल रन के दौरान ज्यादातर सिंगल्स मैचों में ही हिस्सा लिया है।
WWE में लंबे समय से मल्टी पर्सन वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देखने को नहीं मिला है। अभी सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर और जे उसो एक ही स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इसी के चलते कंपनी के पास अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Royal Rumble 2024 में यह बड़ा मुकाबला बुक करने का सबसे अच्छा अवसर है।