WWE Royal Rumble में Roman Reigns और उनके पुराने दुश्मन रचेंगे इतिहास, Brock Lesnar समेत पूर्व चैंपियन के साथ अनोखी लिस्ट में होंगे शामिल

..
Royal Rumble 2024 में होंगे कुछ बड़े मुकाबले
WWE Royal Rumble 2024 में Roman Reigns के ऊपर होगी सभी की नज़र

Roman Reigns: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) में रोमन रेंस (Roman Reigns) अपने करियर के सबसे कठिन मैचों में से एक का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि, ट्राइबल चीफ साल 2024 के पहले प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ने के साथ ही इतिहास रचते हुए एक स्पेशल लिस्ट को जॉइन करने वाले है। इस लिस्ट को उनके पुराने दुश्मन केविन ओवेंस (Kevin Owens) भी शामिल होंगे।

Royal Rumble 2024 का आयोजन 27 जनवरी को फ्लोरिडा में होने वाला है। शो के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया जा चुका है। 39 साल के केविन ओवेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown में यूएस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए हुए टूर्नामेंट को जीता था। उन्होंने फाइनल में सैंटोस इस्कोबार को हराया था। इसके बाद यह ऑफिशियल हो गया कि Royal Rumble 2024 में केविन ओवेंस यूएस चैंपियनशिप के लिए लोगन पॉल को चुनौती देंगे।

SmackDown के ही स्पेशल New Year's Revolution एपिसोड के मेन इवेंट में रोमन की चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए एलए नाइट, एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला हुआ था। मैच में द ब्लडलाइन और रोमन रेंस ने दखल दिया था। मैच का नतीजा नहीं निकलने पर जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने ऐलान किया कि Royal Rumble 2024 में रोमन अपनी चैंपियनशिप फैटल फोर वे मैच में डिफेंड करेंगे

केविन ओवेंस और रोमन रेंस Royal Rumble में सातवीं बार चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होने वाले हैं। फिलहाल ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच और द मिज़ ही इस लिस्ट में शामिल हैं। Wrestling Stats & Info के अनुसार,

"Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में 7 टाइटल मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट - ट्रिपल एच, ब्रॉक लैसनर और द मिज़। Royal Rumble 2024 में केविन ओवेंस और रोमन रेंस भी इस लिस्ट को जॉइन कर लेंगे।"

WWE Royal Rumble 2023 में हुआ था Roman Reigns vs Kevin Owens का मुकाबला

Royal Rumble 2023 के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बेहतरीन मैच देखने को मिला था। हालांकि, रेंस ने ओवेंस को स्पीयर मारकर इस मैच को जीत लिया था। मैच के बाद रोमन ने सैमी ज़ेन को ओवेंस को मारने के लिए कहा लेकिन ज़ेन ने रोमन पर ही चेयर शॉट मारकर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद ब्लडलाइन ने केविन और सैमी पर हमला कर दिया और उन्हें 'अधमरा' कर दिया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now