Royal Rumble 2025 Big Update: WWE अगले साल 1 फरवरी (भारत में 2 फरवरी) को Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) अभी भी तीन महीने दूर है। अब हालिया रिपोर्ट में इस प्रीमियम लाइव इवेंट से जुड़ा अहम अपडेट सामने आया है। बता दें, WWE अगले साल Royal Rumble का आयोजन इंडियानापोलिस के Lucas Oil स्टेडियम में कराने वाली है। इस वेन्यू की क्षमता 65000 दर्शकों की है। अब WrestleTix की रिपोर्ट की माने तो अभी तक Royal Rumble 2025 इवेंट के लिए 45000 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। देखा जाए तो यह कंपनी के लिए बड़ी खुशखबरी है।
यह इस एरीना की कुल क्षमता का 70 प्रतिशत है। Royal Rumble को WWE के सबसे बड़े और लोकप्रिय इवेंट्स में से एक माना जाता है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में सभी टिकट बिक सकते हैं और अगले साल हाउसफुल शो देखने को मिल सकता है। बता दें, इस साल कोडी रोड्स ने मेंस Royal Rumble मैच जबकि विमेंस रॉयल रंबल मैच बेली ने जीता था। अब यह देखना रोचक होगा कि अगले साल मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों का विजेता कौन होने वाला है।
क्या जॉन सीना WWE में Royal Rumble 2025 मैच जीतने वाले हैं?
WWE में अगले साल जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर की शुरूआत होने वाली है और वो दिसंबर 2025 में अपने लैजेंडरी करियर का अंत कर देंगे। बता दें, सीना, रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड टाइटल जीत की बराबरी कर चुके हैं। वो इस रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल एक वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत दूर हैं। बता दें, सीनेशन लीडर अपने करियर में अभी तक दो मौकों पर Royal Rumble मैच जीत चुके हैं।
संभव है कि जॉन सीना को WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाने के लिए अगले साल मेंस Royal Rumble मैच जीतने के लिए बुक किया जा सकता है। अफवाहों की माने तो WWE का WrestleMania 41 में सीना का गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच कराने का प्लान है। अगर ऐसा है तो जॉन इस संभावित मुकाबले में रिंग जनरल की बादशाहत का अंत करके रिकॉर्ड 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।