Royal Rumble Live Streaming Details: 2025 में WWE का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) होने वाला है और इसके शुरू होने में कुछ घंटों का समय रह गया है। यह कंपनी के टॉप शो में से एक है और इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत भी होती है। इसी वजह से कोई भी इसे मिस नहीं करना चाहता है।
हर साल की तरह इस बार भी कंपनी ने Royal Rumble को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने 4 ब्लॉकबस्टर मैचों को बुक किया है, जिसमें दो मैच टाइटल के लिए होने वाले हैं। रोमन रेंस, सीएम पंक, जॉन सीना, कोडी रोड्स, बेली, शार्लेट फ्लेयर, सैथ रॉलिंस, इयो स्काई जैसे बड़े स्टार्स इसका हिस्सा बनने वाले हैं। खैर, हम आपको Royal Rumble 2025 के लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
WWE Royal Rumble 2025 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?
इस साल का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट Royal Rumble 1 फरवरी को लाइव आने वाला है। इसका आयोजन इंडियानापोलिस, इंडियाना के लुकस ऑइल स्टेडियम में होने वाला है। 65 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम से इवेंट को लाइव देखने वाले हैं।
भारत में फैंस WWE Royal Rumble को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?
Royal Rumble को लेकर भारतीय फैंस के बीच में भी जबरदस्त उत्साह है और हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। भारत में मौजूद फैंस Royal Rumble को रविवार, 2 फरवरी को सुबह 4:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। इसका लुत्फ इंग्लिश में सोनी टेन 1, हिंदी में सोनी टेन 3 और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4 पर उठाया जा सकता है।
ऑनलाइन फैंस आगामी इवेंट को सोनी लिव ऐप पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा Sportskeeda Hindi पर आपको Royal Rumble 2025 की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट भी मिलेंगे।
WWE Royal Rumble में क्या-क्या होने वाला है?
1) कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच होगा।
2) DIY (टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो) और मोटर सिटी मशीन गन्स के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच होगा।
3) मेंस Royal Rumble मैच (रोमन रेंस, जॉन सीना, सीएम पंक जैसे दिग्गज इसका हिस्सा होंगे।)
4) विमेंस Royal Rumble मैच (बेली, शार्लेट फ्लेयर, नाया जैक्स जैसे स्टार्स इसका हिस्सा होने वाली हैं।)