3 कारणों से WWE Royal Rumble 2024 में Roman Reigns vs Randy Orton vs AJ Styles vs LA Knight मैच होना चाहिए

wwe royal rumble fatal 4 way match roman reigns
इन कारणों से WWE Royal Rumble 2024 में हो सकता है फैटल-4-वे मैच

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में वापसी की है, जिसे देखकर लगता है जैसे रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) में उन्हें एक नहीं, दो नहीं बल्कि 3 दुश्मनों की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) के समय से ही एलए नाइट (LA Knight) ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) की मुश्किलें बढ़ाने का काम जारी रखा है।

रैंडी ऑर्टन इसलिए द ब्लडलाइन से बदला लेना चाहते हैं क्योंकि इसी ग्रुप के कारण उन्हें 18 महीनों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा था और हाल ही में एजे स्टाइल्स भी इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बन गए हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिनसे Royal Rumble 2024 में फैटल-4-वे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हो सकता है।

#)किसी एक को Roman Reigns के खिलाफ मैच मिला तो बाकी 2 WWE सुपरस्टार्स के हाथ खाली रह जाएंगे

जैसा कि हमने आपको बताया कि एलए नाइट और रैंडी ऑर्टन पहले से इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं, जो लगातार Roman Reigns को हराकर चैंपियन बनने का दावा करते आ रहे हैं। वहीं आपको याद दिला दें कि एजे स्टाइल्स के ब्रेक पर जाने का कारण भी द ब्लडलाइन मेंबर्स ही थे।

तीनों के पास रोमन रेंस और उनके साथियों से बदला लेने का कोई ना कोई कारण मौजूद है। अगर उनमें से किसी एक को रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच दिया जाता है तो बाकी 2 रेसलर्स के हाथ खाली रह जाएंगे। ऐसी स्थिति में उन्हें किसी और मैच के लिए बुक नहीं किया जा सकेगा।

#)WWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट एकसाथ काम नहीं कर रहे

SmackDown में पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन और एलए नाइट ने टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जिमी उसो की टीम को मात दी थी। वहीं इस हफ्ते के लिए ऑर्टन vs जिमी सिंगल्स मैच का ऐलान किया गया, जिससे पूर्व नाइट ने द वाइपर के सामने मदद का ऑफर रखा था लेकिन 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने कहा कि उन्हें मदद की कोई जरूरत नहीं है।

खैर इसके बावजूद नाइट ने मैच में इंटरफेयर कर सोलो सिकोआ पर हमला कर दिया था। वहीं जे स्टाइल्स ने वापसी के बाद पहले Roman Reigns और द ब्लडलाइन मेंबर्स पर अटैक किया, लेकिन उसके बाद एलए नाइट पर भी हमला कर दिया था। इससे ऑर्टन को भी अंदाजा हो गया होगा कि वो स्टाइल्स पर भरोसा नहीं कर सकते। इसलिए संभव है कि उन तीनों सुपरस्टार्स को रोमन रेंस के खिलाफ फैटल-4-वे मैच में शामिल किया जा सकता है।

#)फैटल-4-वे मैच होने से कई WWE सुपरस्टार्स का मोमेंटम बिगड़ने से बचाया जा सकेगा

Roman Reigns ने पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से WWE के मेंस रोस्टर पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है और इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि वो WrestleMania 40 से पहले अपना टाइटल ड्रॉप करेंगे। इसलिए ऐसी स्थिति में कंपनी को सुनिश्चित करना होगा कि रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स जैसे दिग्गजों का मोमेंटम कमजोर ना पड़े।

दूसरी ओर एलए नाइट को भी पिन होने से काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि उन्हें एक फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देखा जा रहा है। आमतौर पर जिस मैच में ज्यादा रेसलर्स सम्मिलित होते हैं, उसमें हार के बावजूद कई सुपरस्टार्स के मोमेंटम को कमजोर पड़ने से बचाया जा सकता है। अगर फैटल-4-वे मैच हुआ तो WWE को मैच के परिणाम को लेकर कुछ अनोखा फिनिश प्लान करना होगा जिससे किसी भी रेसलर के मोमेंटम को ज्यादा ठेस ना पहुंचे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now