रॉयल रंबल पीपीव हमेशा की तरह इस साल भी शानदार रहा। ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउजी एक बार फिर अपने-अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब रहे। मेन इवेंट में जब आखिर में रिंग में सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन बचे थे तब वह मोमेंट सभी के लिए यादगार रहा। सैथ रॉलिन्स ने काफी मशक्कत के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को बाहर कर ही दिया और मैच जीत कर रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट के लिए क्वालीफाई किया।इस पीपीवी में WWE द्वारा एक फैन को उसकी टीशर्ट उतारने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि वह टीशर्ट AEW की थी। उनकी AEW टीशर्ट को हटाने वाले फैन की फोटो और वीडियो वायरल हो गयी और AEW में शामिल हुए यंग बक्स ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।वह फैन रिंग से थोड़ी दूरी पर ही सामने की सीट में बैठा हुआ था जिसे WWE के एक कर्मी द्वारा टीशर्ट को जबरदस्ती उतरवाने के वीडियो एक व्यक्ति ने ट्विटर में वायरल कर दिया। यह वीडियो पूरी दुनिया भर में बड़े पैमाने में वायरल हो रहा है।Making fans take off #AEW shirts pic.twitter.com/bYLoMF4SXg— JSRiley87 (@Riley87Js) January 28, 2019WWE में बहुत बार कई कारणों से फैन्स के टीशर्ट बदलते हुए पल दिखाई दिए हैं। लेकिन हाल ही में इससे संबंधित जानकारी सामने आई है कंपनी ने अफवाह फैलाई थी कि इस महीने के शुरू में स्मैकडाउन लाइव शो के लिए लोगों को AEW मर्चेंडाइज पहनने से रोक दिया गया था। इससे पहले वीडियो और रिपोर्ट वायरल हो गए थे और फैन्स को वापस जाने दिया गया था।इससे साफ स्पष्ट है कि AEW रैसलिंग संगठन का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है रेसलर्स के साथ-साथ फैन्स भी AEW रैसलिंग संगठन की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इससे पहले भी हम रैसलरों के द्वारा ऐसा होते हुए देख चुके ये WWE और विंस मैकमेहन के लिए यह चिंता का विषय है। क्या आने वाले दिनों में कुछ सुपरस्टार्स रिलीज कर दिए जाएंगे।Get WWE News in Hindi Here