ब्रॉक लैसनर इस साल रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होने वाले हैं और उन्होंने साफ कर दिया है कि वो पहले स्थान पर एंट्री कर जीत दर्ज करेंगे और नया कीर्तिमान बनाएंगे। ऐसा नहीं है कि ये पहला मौका है जब लैसनर रंबल मैच में एंट्री कर रहे हो इससे पहले भी वो ये मैच लड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें-WrestleMania 36 के बाद WWE छोड़ देंगे ब्रॉक लैसनर?
खैर, रंबल मैच के साथ साथ ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल में टाइटल भी डिफेंड कर चुके हैं। चलिए एक नजर डाल लेते हैं लैसनर के रंबल मैच के सफर पर-
रॉयल रंबल में क्या-क्या किया है?
साल 2003 रॉयल रंबल- 29 नंबर पर एंट्री करते हुए विजेता बने थे। इस दौरान उन्होंने 4 सुपस्टार्स को एलिमिनेट किया और 9 मिनट का वक्त रिंग में बिताया। आखिरी में लैसनर ने अंडरटेकर को रिंग के बाहर किया था।
साल 2016 रॉयल रंबल- ब्रॉक लैसनर को ब्रॉन स्ट्रोमैन, ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन ने रिंग के बाहर किया था। लैसनर ने इस मैच में 23वें नंबर पर एंट्री की थी और 9 मिनट 31 सेकेंड्स में सिर्फ 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर पाए थे।
साल 2017 रॉयल रंबल- गोल्डबर्ग ने लैसनर को एलिमिनेट कर अपनी दुश्मनी को बढ़ाया था। लैसनर ने 26 नंबर पर एंट्री की थी और 3 सुपरस्टार्स को बाहर किया था। इस रंबल मैच में लैसनर सिर्फ 4 मिनट 30 सेकेंड्स टिक पाए थे।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ रंबल मैच का लैसनर हिस्सा होते थे। साल 2014 में बिग शो के खिलाफ सिंग्लस मैच में लैसनर ने जीत दर्ज की थी। साल 2015 में ब्रॉक लैसनर ने ट्रिपल थ्रेट मैच में सैथ रॉलिंस और जॉन सीना के खिलाफ जीत दर्ज की। साल 2018 में ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन को हराया था जबकि साल 2019 में फिन बैलर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया था।