WWE Royal Rumble मैच में जीत के लिए फेवरेट माने जा रहे Superstar ने किया बड़ा दावा, 2024 को बनाएंगे करियर का सबसे यादगार साल

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार ने दिया बड़ा बयान

Bayley: WWE सुपरस्टार बेली (Bayley) के लिए 2023 उतना ज्यादा खास नहीं रहा और वो समय-समय पर संघर्ष करती हुई नज़र आईं। बेली के लिए 2024 भी अभी तक उतना बेहतर नहीं रहा है और वो अपने डैमेज कंट्रोल (Damage Control) फैक्शन से दूर होती जा रही है। इसी बीच अब बेली ने दावा किया है कि वो इस साल साबित कर देंगी कि वो रेसलिंग जगत के लिए क्या लेकर आई हैं।

Ad

Sports Illustrated के जस्टिन बारसो को बेली ने हाल ही में इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि गहरी चोट से वापसी करना उनके लिए बड़ी चीज़ थी। उन्होंने यह भी बताया कि इयो स्काई और डकोटा काई उनके साथ जुड़ गई। इससे भी उनपर दबाव आया लेकिन इन सभी चीज़ों ने उन्हें तैयार कर दिया। बेली ने दावा किया कि 2024 उनके लिए जबरदस्त रहने वाला है। उन्होंने कहा,

“ACL इंजरी से गुजरने का अनुभव और फिर नई स्टार्स का मुझपर निर्भर होना, मुझे दबाव में डालने में सफल रहा लेकिन इसने साबित किया कि मैं हर चीज़ के लिए तैयार हूं। यह एक ऐसा साल रहने वाला है, जो मेरे रेसलिंग करियर को साबित करेगा। इस साल से पता चलेगा कि मैं कौन हूं और मैं रेसलिंग जगत के लिए क्या लेकर आई हूं।"
Ad

प्रसिद्ध एक्टर को लगता है कि WWE सुपरस्टार Bayley को विमेंस Royal Rumble मैच में जीत मिलेगी

बेली ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि वो विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री करने वाली हैं। उनके अलावा भी कई स्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। अभी बेली को विमेंस रंबल मुकाबले में जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा है। इसी बीच बेली ने एक पोस्ट डालते हुए बताया कि मशहूर एक्टर कैट विलियम्स उन्हें जीतते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने विलियम्स के साथ पोस्ट डाली और लिखा,

"मैंने कैट विलियम्स से पूछा कि उनके अनुसार क्या मैं Royal Rumble मैच जीत सकती हूं? उन्होंने हां कहा।"

आप नीचे बेली की यह इंस्टाग्राम पोस्ट देख सकते हैं:

Royal Rumble 2024 के आयोजन में अब लगभग एक हफ्ता रह गया है। देखना होगा कि बेली का प्रदर्शन इस ऐतिहासिक मुकाबले में कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications