WWE दिग्गज ने Royal Rumble 2024 में अपनी एंट्री का किया ऐलान, WrestleMania 40 के लिए भी बताया अपना प्लान

..
अगले साल होगा WWE Royal Rumble 2024
अगले साल होगा WWE Royal Rumble 2024

Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट 27 जनवरी को फ्लोरिडा में आयोजित होगा। शो में दो Royal Rumble (मेंस और विमेंस) मैच होंगे। हाल ही में पूर्व विमेंस चैंपियन बेली (Bayley) ने आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट की है और रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए अपना प्लान बताया है।

Royal Rumble 2024 से ऑफिशियली रोड टू WrestleMania 40 की शुरुआत हो जाएगी। कोडी रोड्स और सीएम पंक ने हाल ही में मेंस Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। पिछले हफ्ते डैमेज कंट्रोल ग्रुप ने यह साफ कर दिया था कि वो विमेंस रोस्टर की सभी चैंपियनशिप को जीतना चाहती हैं। डैमेज कंट्रोल ग्रुप में फिलहाल बेली, WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई, डकोटा काई, ओस्का और कायरी सेन हैं।

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में लंबे समय बाद काबुकी वॉरियर्स मैच लड़ते हुए दिखाई दी थीं, जहां दोनों जापानी स्टार्स ने जे़लिना वेगा और मीचीन को मात दी थी। दोनों ही स्टार्स जल्द ही विमेंस टैग टीम चैंपियंस चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन को चैलेंज करती हुई दिख सकती हैं। ब्लू ब्रांड शो में दिग्गज ने बड़ी अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि वो विमेंस Royal Rumble 2024 मैच का हिस्सा बनेंगी और इसे जीतकर रिया रिप्ली की विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को चैलेंज करेंगी।

youtube-cover

पिछले कुछ समय से डैमेज कंट्रोल ग्रुप के बारे में कई तरह की अफवाह सामने आ रही थी कि फैक्शन की लीडर बेली को ही निकाला जा सकता है। ओस्का ने भी स्टेबल के लीडर बनने के संकेत दिए थे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि बेली ने फिर से मेंबर्स का भरोसा जीतकर ग्रुप में अपनी पकड़ बना ली है। पिछले हफ्ते बेली ने ओस्का को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ जीत दर्ज करने में मदद की थी।

WWE में क्या जल्द बनेगा कोई नया ग्रुप?

कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि WWE जल्द ही विमेंस जापानी स्टार्स का ग्रुप बना सकती है। फिलहाल डैमेज कंट्रोल ग्रुप में तीन जापानी विमेंस स्टार्स हैं। यह बिल्कुल संभव है कि सभी जापानी स्टार्स बेली को ग्रुप से बाहर करके नया फैक्शन शुरू करें। संभवतः डकोटा इस नए फैक्शन की मैनेजर के रूप में दिख सकती है। अब देखना होगा कि डैमेज कंट्रोल ग्रुप किस दिशा में जाता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now