WWE रॉयल रंबल 2021 (Royal Rumble) को दिग्गज सुपरस्टार (Edge) ने जीता और दूसरी बार विजेता बने। इससे पहले ऐज ने साल 2010 की रॉयल रंबल (Royal Rumble) को जीता था। अब ऐज (Edge) ने बताया कि वो कब दूसरी बार रिटायर होंगे। बता दें साल 2011 के दौरान ऐज (Edge) को गर्दन में गंभीर चोट आई थी और उन्होंने रेसलिंग को छोड़ दिया था। ऐज (Edge) ने बताया कि जब उन्हें लगेगा कि वो कॉन्ट्रीब्यूट नहीं कर पा रहे हैं तब वो संन्यास ले लेंगे।
ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं
लगभग 9 साल बाद ऐज ने WWE में Royal Rumble में दौरान वापसी की थी लेकिन वो जीत नहीं पाए थे। ऐज की वापसी को जबरदस्त सपोर्ट मिला था। लेकिन इस साल Royal Rumble को जीत उन्होंने बता दिया कि उनमें अभी भी रेसलिंग बची है।
ये भी पढ़ें: 4 खतरनाक मूव्स जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर ने किकआउट किया हुआ है
ऐज से पूछा गया कि वो कब रिंग से दूर चले जाएंगे। जिसके जवाब में दिग्गज ऐज ने अपने फ्यूचर प्लांस के बारे में बताया कि कब वो WWE को क्वीट करेंगे।
ये सबसे मुश्किल पार्ट होता है। मैं जाने से पहले यंग टैलेंट के साथ काम करना चाहता हूं। मैं वो नहीं बनना चाहता कि जो आसानी से हार मान ले। मैं वो बनाना चाहता हूं कि यंग टैलेंट मेरी ओर देखें और मेरे साथ काम करने का सोचे।
मैं खुद पर बोज नहीं बनाना चाहता हूं और इस रन को बर्बाद नहीं करना चाहता। मैं इस बिजनेस को फिर से आगे लेकर जाना चाहता हूं। मैं हमेशा से रिंग में ही काम करना चाहता हूं। मैंने काफी बार बैथ से चर्चा की है। उन्होंने का कि तुम खुद को शर्मसार कर रहे हो। लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचता हूं। जब मुझे लगेगा कि सब कुछ हो गया मैं रिटायर हो जाऊंगा।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर कभी नहीं हरा पाए और 3 जिनके खिलाफ हमेशा जीत मिली
WWE के कॉन्ट्रैक्ट में है ऐज
बता दें कि ऐज और WWE का कॉन्ट्रैक्ट 2023 का है और वो तब तक कंपनी के साथ रहने वाले हैं। ऐज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो WWE के साथ फुल टाइम रेसलर के रूप में काम करने वाले हैं। अब WrestleMania में वो किसके खिलाफ लड़ेंगे ये कुछ दिनों में साफ हो जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।