जैसे-जैसे हैल इन ए सैल पीपीवी पास आ रहा है WWE में कई दिलचस्प चीजें घटित हो रही हैं। जैसे ब्रॉक लैसनर की स्मैकडाउन में वापसी और अभिनेता ब्रैड पिट की WWE रिंग में एंट्री की खबर भी आने वाले सप्ताह को और भी रोमांचक बना रही है।ऐसी ही कुछ दिलचस्प चीजों को ध्यान में रखते हुए हम WWE की सबसे बड़ी अफवाह आपके सामने रख रहे हैं।# इस सुपरस्टार को बड़ा पुश देने वाले हैं विंस मैकमैहनचैड गेबलपिछले सप्ताह कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि विंस, सेड्रिक एलेक्जेंडर के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं इसलिए वो उनके पुश को अंतिम रूप देने वाले हैं। अब Wrestling Observer की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE के चेयरमैन 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट रहे चैड गेबल के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। इसी कारण जल्द ही इस पूर्व रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन को बड़ा पुश मिल सकता है।# रॉ और स्मैकडाउन में होने वाला है बड़ा बदलावThis coming week of TV is the final week with the current entrance stage. Both RAW & SmackDown are getting an updated, fresh feeling set.— WrestleVotes (@WrestleVotes) September 21, 2019यह हम सभी जानते हैं कि ब्लू ब्रांड के शोज़ का प्रसारण जल्द ही मंगलवार के बजाय शुक्रवार के दिन शुरू होने वाला है। अक्टूबर में इसे FOX नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा इसलिए स्मैकडाउन के साथ-साथ रॉ के एंट्रेंस स्टेज में भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।# द फीन्ड से डरे केनपिछले सप्ताह रॉ में द फीन्ड ने वापसी करने वाले दिग्गज सुपरस्टार केन पर हमला कर दिया था। उस पूरे सैगमेंट की तारीफ करते हुए केन ने कहा है,"सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच चल रही इस धमाकेदार स्टोरीलाइन का हिस्सा बनना ही एक गौरवान्वित करने वाला लम्हा रहा। सच कहूँ तो वायट के द फीन्ड किरदार से मैं भी एक बार के लिए डर गया था। इस सुपरस्टार को सफल होते देखना एक सुखद एहसास है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं