WWE Rumor राउंडअप: गोल्डबर्ग को एक बार फिर मिली धमकी, इस सुपरस्टार को था नौकरी खोने का डर

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

जैसे-जैसे हैल इन ए सैल पीपीवी पास आ रहा है WWE में कई दिलचस्प चीजें घटित हो रही हैं। जैसे ब्रॉक लैसनर की स्मैकडाउन में वापसी और अभिनेता ब्रैड पिट की WWE रिंग में एंट्री की खबर भी आने वाले सप्ताह को और भी रोमांचक बना रही है।

Ad

ऐसी ही कुछ दिलचस्प चीजों को ध्यान में रखते हुए हम WWE की सबसे बड़ी अफवाह आपके सामने रख रहे हैं।

# इस सुपरस्टार को बड़ा पुश देने वाले हैं विंस मैकमैहन

चैड गेबल
चैड गेबल

पिछले सप्ताह कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि विंस, सेड्रिक एलेक्जेंडर के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं इसलिए वो उनके पुश को अंतिम रूप देने वाले हैं। अब Wrestling Observer की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE के चेयरमैन 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट रहे चैड गेबल के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। इसी कारण जल्द ही इस पूर्व रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन को बड़ा पुश मिल सकता है।

Ad

# रॉ और स्मैकडाउन में होने वाला है बड़ा बदलाव

Ad

यह हम सभी जानते हैं कि ब्लू ब्रांड के शोज़ का प्रसारण जल्द ही मंगलवार के बजाय शुक्रवार के दिन शुरू होने वाला है। अक्टूबर में इसे FOX नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा इसलिए स्मैकडाउन के साथ-साथ रॉ के एंट्रेंस स्टेज में भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।

# द फीन्ड से डरे केन

youtube-cover
Ad

पिछले सप्ताह रॉ में द फीन्ड ने वापसी करने वाले दिग्गज सुपरस्टार केन पर हमला कर दिया था। उस पूरे सैगमेंट की तारीफ करते हुए केन ने कहा है,"सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच चल रही इस धमाकेदार स्टोरीलाइन का हिस्सा बनना ही एक गौरवान्वित करने वाला लम्हा रहा। सच कहूँ तो वायट के द फीन्ड किरदार से मैं भी एक बार के लिए डर गया था। इस सुपरस्टार को सफल होते देखना एक सुखद एहसास है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# ब्रॉक को WWE चैंपियन बनते देखना चाहता है यह WWE हॉल ऑफ फेमर

WWE हॉल ऑफ फेमर बबा रे डडली
WWE हॉल ऑफ फेमर बबा रे डडली

FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन के पहले शो में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, जहाँ WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन का सामना ब्रॉक लैसनर से होना है।

Ad

अब WWE हॉल ऑफ फेमर बबा रे डडली ने इस मैच के बारे में कहा है,"ब्रॉक दुनिया के हर कोने में लोकप्रिय हैं इसलिए स्मैकडाउन को एक नई दिशा देने में वो अहम भूमिका निभा सकते हैं। फिलहाल लैसनर का चैंपियन बनना ही ब्लू ब्रांड के लिए फायदेमंद साबित होगा ना कि कोफी का चैंपियन बने रहना।"

यह भी पढ़ें: 3 शानदार चीजें जो अगले हफ्ते रॉ में जरुर होनी चाहिए

# टीवी पर्सनैलिटी मौरी पोविच रॉ में नजर आएंगे

Ad

पिछले सप्ताह रॉ में मारिया कनेलिस ने पहले रिकोशे और फिर रुसेव को अपने बच्चे का पिता बताया था। अब टीवी पर्सनैलिटी मौरी पोविच ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वो जल्द ही रॉ में नजर आ सकते हैं और हो सकता है कि WWE उन्हें किसी स्टोरीलाइन में भी शामिल करे।

# डॉल्फ जिगलर और गोल्डबर्ग पर कसा मैट रिडल ने तंज

Ad

यह बात पूरी दुनिया जानती है कि मैट रिडल दिग्गज रेसलर गोल्डबर्ग के फैन नहीं हैं। अब उन्होंने गोल्डबर्ग और डॉल्फ जिगलर के बीच चल रही तनातनी पर तंज कसते हुए कहा है,"तुम मुझे इस तरह कंफ्रंट क्यों नहीं करते क्योंकि तुम्हारे और मेरे बीच इससे तो बेहतर कहानी रची जा सकती थी।"

यह भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE ड्राफ्ट के दौरान दूसरे शो पर जा सकते हैं

# केन ने जाहिर किया नौकरी खोने का डर

मंडे नाईट वार
मंडे नाईट वार

सालों पहले जब WWE और WCW के बीच चल रहे मंडे नाइट वार को याद करते हुए डीमन केन ने कहा है,"सच कहूँ तो आज के रेसलर्स को कभी वो एहसास नहीं होगा कि मंडे नाइट वार के समय हम पर कितना दबाव होता था। हमें पता था कि अगर इस टॉप पर पहुँचने की रेस में हार मिली तो हमें नौकरी भी गंवानी पड़ेगी। अगर रिंग में हम अपना बेस्ट नहीं देते तो अगले ही दिन नौकरी खोने का भी डर लगा रहता था।"

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications