# डॉल्फ जिगलर और गोल्डबर्ग पर कसा मैट रिडल ने तंज
यह बात पूरी दुनिया जानती है कि मैट रिडल दिग्गज रेसलर गोल्डबर्ग के फैन नहीं हैं। अब उन्होंने गोल्डबर्ग और डॉल्फ जिगलर के बीच चल रही तनातनी पर तंज कसते हुए कहा है,"तुम मुझे इस तरह कंफ्रंट क्यों नहीं करते क्योंकि तुम्हारे और मेरे बीच इससे तो बेहतर कहानी रची जा सकती थी।"
यह भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE ड्राफ्ट के दौरान दूसरे शो पर जा सकते हैं
# केन ने जाहिर किया नौकरी खोने का डर
सालों पहले जब WWE और WCW के बीच चल रहे मंडे नाइट वार को याद करते हुए डीमन केन ने कहा है,"सच कहूँ तो आज के रेसलर्स को कभी वो एहसास नहीं होगा कि मंडे नाइट वार के समय हम पर कितना दबाव होता था। हमें पता था कि अगर इस टॉप पर पहुँचने की रेस में हार मिली तो हमें नौकरी भी गंवानी पड़ेगी। अगर रिंग में हम अपना बेस्ट नहीं देते तो अगले ही दिन नौकरी खोने का भी डर लगा रहता था।"