# बैरन कॉर्बिन से हो सकता है ऐज का सामना

वापसी के बाद फिलहाल ऐज, रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड में शामिल हैं और एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि ऑर्टन के बाद उनका सामना बैरन कॉर्बिन से होने वाला है। पिछले साल कर्ट एंगल को उनके रिटायरमेंट मैच में हराने वाले कॉर्बिन के हील कैरेक्टर को को ऐज के साथ दुश्मनी से और भी फायदा पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनसे सुपर शोडाउन 2020 में अंडरटेकर को नहीं आना चाहिए
# WWE में बैकस्टेज भूमिका में रहना चाहते हैं MVP

MVP पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि अब वो और मैच नहीं लड़ना चाहते। लेकिन उन्होंने अब ये भी कहा है कि अगर WWE में उन्हें कोई बैकस्टेज रोल दिया जाता है तो उनके लिए इससे ज्यादा खुशी की बात फिलहाल शायद कुछ नहीं होगी।
# जॉन सीना ने ब्रॉक लैसनर को बताया बेस्ट

Sports Illustrated को दिए इंटरव्यू में जॉन सीना ने ब्रॉक लैसनर की तारीफ की और कहा कि वो WWE के इतिहास के सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर हैं। रॉयल रंबल में उन्होंने अपनी काबिलियत को दिखाया था कि आखिर वो बेस्ट क्यों हैं।