आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे रॉ सुपरस्टार के बारे में जिसने नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए ज्यादा पैसों की मांग की है। इसके अलावा विंस मैकमैहन एक रॉ सुपरस्टार्स से उम्मीद छोड़ चुके हैं और ऐज पर बड़े अपडेट समेत कई अन्य जानकारी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेंगी।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनका रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस के साथ मैच नहीं होना चाहिए
# विंस मैकमैहन ने रॉ सुपरस्टार का पुश रोका
डेव मैल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि विंस मैकमैहन, सेड्रिक एलेक्जेंडर को पुश देने की बात से किनारा कर चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं हैं इसलिए उन्हें लगातार डार्क मैचों का हिस्सा बनाया जा रहा है।
# द रिवाइवल की नई मांग
द रिवाइवल का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त हो रहा है और उन्होंने अब नई डील पर साइन करने से साफतौर पर इंकार कर दिया है। रिलीज़ की मांग के बाद डैश वाइल्डर ने तो अपना ट्विटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया है। वहीं स्कॉट डॉसन ने कहा है कि उन्हें कोई टाइटल नहीं चाहिए बल्कि उन्हें क्रिएटिव टीम का मेंबर बनाया जाए।
# सैमी जेन को मैच क्यों नहीं मिल रहे हैं?
सैमी जेन को शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो के मैनेजर की भूमिका निभाते अब काफी समय हो चुका है। अब Wrestling Observer की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि उनकी चोट काफी समय पहले ठीक हो चुकी है और उन्हें मैचों का हिस्सा ना बनाना क्रिएटिव टीम का फैसला है।
# रैंडी ऑर्टन और आर ट्रुथ के बीच हुआ मैच
रैंडी ऑर्टन एक बार फिर खुद को एक बड़ा हील सुपरस्टार स्थापित करने में जुट गए हैं। इस सोमवार उनका एक डार्क मैच में आर ट्रुथ से सामना हुआ और उन्होंने अपना ट्रेडमार्क मूव RKO लगाते हुए इस मैच में जीत दर्ज की।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं