स्मैकडाउन में हुए डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट के पहले चरण के बाद अब रेसलिंग यूनिवर्स का ध्यान इस सप्ताह होने वाले रॉ एपिसोड पर होगा। यहीं से हमें क्राउन ज्वेल पीपीवी का मैच तैयार होता दिखेगा क्योंकि अभी तक सऊदी अरब में होने वाले इस पे-पर-व्यू के लिए केवल 3 मैचों की पुष्टि की गई है। तो आइए जानते हैं क्राउन ज्वेल की तैयारियां कैसी चल रही हैं और इससे जुड़ी कुछ और खबरें।
# साशा बैंक्स ने मिस किए लाइव इवेंट्स
साशा बैंक्स को पिछले सप्ताह स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया है इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी बैकी लिंच के साथ रॉ विमेंस चैंपियनशिप फ्यूड अब समाप्त हो चुकी है। हैल इन ए सैल पीपीवी में लगी चोट के कारण उन्हें कुछ लाइव इवेंट्स से दूर भी रहना पड़ा है।
अब WrestlingInc की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साशा को बेशक ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया है मगर इस सप्ताह रॉ में एक बार फिर वो रॉ विमेंस चैंपियन का सामना करती नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: WWE ड्राफ्ट के पहले चरण में हुई 7 सबसे बड़ी गलतियां
# WWE ड्राफ्ट में हुई बड़ी गलती
हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि हैवी मशीनरी को WWE स्मैकडाउन के बजाय रॉ में रखने वाली थी। WWE का रोस्टर इतना बड़ा है इसलिए यह तो तय था कि ड्राफ्ट में कुछ न कुछ तो गलती जरुर देखने को मिलने वाली है।
# ड्राफ्ट की नई लिस्ट
स्मैकडाउन में हुए ड्राफ्ट के पहले चरण में कुल 20 सुपरस्टार्स का नाम सामने आया था और कुछ को फ्री एजेंट्स का भी दर्जा मिला। अब WWE ने एक और लिस्ट जारी की है जहाँ कुछ सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया गया है।
जैसे रॉ में एरिक यंग, सिनकारा और EC3 को शामिल किया गया है वहीँ स्मैकडाउन में टमिना, अपोलो क्रूज़, ड्रू गुलक, हीथ स्लेटर और 'द बी-टीम' शामिल है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं