WWE Rumor राउंड अप: ड्राफ्ट की नई लिस्ट जारी, क्यों हुआ बेली के लुक में बदलाव?

WWE ड्राफ्ट
WWE ड्राफ्ट

स्मैकडाउन में हुए डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट के पहले चरण के बाद अब रेसलिंग यूनिवर्स का ध्यान इस सप्ताह होने वाले रॉ एपिसोड पर होगा। यहीं से हमें क्राउन ज्वेल पीपीवी का मैच तैयार होता दिखेगा क्योंकि अभी तक सऊदी अरब में होने वाले इस पे-पर-व्यू के लिए केवल 3 मैचों की पुष्टि की गई है। तो आइए जानते हैं क्राउन ज्वेल की तैयारियां कैसी चल रही हैं और इससे जुड़ी कुछ और खबरें।

# साशा बैंक्स ने मिस किए लाइव इवेंट्स

हैल इन ए सैल में लगी थी चोट
हैल इन ए सैल में लगी थी चोट

साशा बैंक्स को पिछले सप्ताह स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया है इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी बैकी लिंच के साथ रॉ विमेंस चैंपियनशिप फ्यूड अब समाप्त हो चुकी है। हैल इन ए सैल पीपीवी में लगी चोट के कारण उन्हें कुछ लाइव इवेंट्स से दूर भी रहना पड़ा है।

अब WrestlingInc की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साशा को बेशक ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया है मगर इस सप्ताह रॉ में एक बार फिर वो रॉ विमेंस चैंपियन का सामना करती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: WWE ड्राफ्ट के पहले चरण में हुई 7 सबसे बड़ी गलतियां

# WWE ड्राफ्ट में हुई बड़ी गलती

ओटिस और टकर
ओटिस और टकर

हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि हैवी मशीनरी को WWE स्मैकडाउन के बजाय रॉ में रखने वाली थी। WWE का रोस्टर इतना बड़ा है इसलिए यह तो तय था कि ड्राफ्ट में कुछ न कुछ तो गलती जरुर देखने को मिलने वाली है।

# ड्राफ्ट की नई लिस्ट

EC3
EC3

स्मैकडाउन में हुए ड्राफ्ट के पहले चरण में कुल 20 सुपरस्टार्स का नाम सामने आया था और कुछ को फ्री एजेंट्स का भी दर्जा मिला। अब WWE ने एक और लिस्ट जारी की है जहाँ कुछ सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया गया है।

जैसे रॉ में एरिक यंग, सिनकारा और EC3 को शामिल किया गया है वहीँ स्मैकडाउन में टमिना, अपोलो क्रूज़, ड्रू गुलक, हीथ स्लेटर और 'द बी-टीम' शामिल है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# क्राउन ज्वेल के लिए तैयारियां

WWE क्राउन ज्वेल 2019
WWE क्राउन ज्वेल 2019

अभी तक सऊदी अरब में जितने भी पीपीवी हुए हैं वो शुक्रवार के ही दिन हुए हैं मगर स्मैकडाउन का प्रसारण अब शुक्रवार को शुरू हो गया है। इसलिए अब आगामी पे-पर-व्यू क्राउन ज्वेल का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा।

सऊदी अरब में हुए हर पीपीवी में कुछ लैजेंड सुपरस्टार्स की वापसी होती है और यहाँ भी कुछ वैसा ही होने वाला है। साथ ही साथ वापसी के लिए WWE एक चार्टर्ड प्लेन किराए पर ले रही है।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों शार्लेट को हराकर बेली एक बार फिर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनीं

# बेली के लुक में बदलाव की सबसे बड़ी वजह

बेली
बेली

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में बेली ने अपने हील कैरेक्टर में बड़ा बदलाव करते हुए अपने लुक में भी बदलाव किया था। अब WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी ने बेली के इस लुक पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि,"अगर आप हील सुपरस्टार हो तो रंग-बिरंगे कपड़े पहनने और हंसते हुए रिंग में जाने से किसी के भी हील कैरेक्टर को सफलता मिलने के चांस कम हो जाएंगे। इसी कारण उन्होंने गुस्से वाले व्यवहार में स्मैकडाउन में एंट्री ली थी।"

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now