आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जो रेसलमेनिया 36 के बाद लंबे ब्रेक पर जा सकता है, वहीं काफी समय से डब्लू डब्लू ई (WWE) से जुड़ा बड़ा नाम कंपनी छोड़ने वाला है। इसके अलावा स्मैकडाउन में जल्द ही कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो WWE जॉन सीना के साथ रेसलमेनिया 36 से पहले कर सकती है# बड़ा नाम WWE छोड़ रहा हैpic.twitter.com/QxbdqhkZpB— Cathy Kelley (@catherinekelley) February 14, 2020कैथी कैली ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो WWE छोड़ रही हैं। NXT टेकओवर: पोर्टलैंड वाला दिन उनका कंपनी में आखिरी दिन होने वाला है। PWinsider की रिपोर्ट में कहा गया है कि कैथी ने कुछ हफ्ते पहले ही रिलीज़ का नोटिस भेज दिया था और WWE अधिकारियों ने भी उनके फैसले का सम्मान किया है।# किंग कॉर्बिन पर लगा बड़ा जुर्माना, कुछ समय तक नहीं करेंगे रेसलिंगWWE ने घोषणा की है कि किंग कॉर्बिन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है और अनप्रोफेशनल रवैये के कारण उन्हें रेसलिंग करने से भी कुछ समय तक वंचित रखा जाएगा। पिछले हफ्ते कॉर्बिन ने एक फैन से ड्रिंक छीन कर उसे उस फैन के सिर पर उलट दिया था और इसी कारण कॉर्बिन को सजा दी जा रही है।# रेसलमेनिया के बाद ब्रेक पर जा सकती हैं बैकी लिंचसंभावनाएं हैं कि रेसलमेनिया 36 में बैकी लिंच, शायना बैज़लर के खिलाफ रॉ विमेंस टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने वाली हैं। Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि बैकी रेसलमेनिया के बाद ब्रेक पर जा सकती हैं। इसके अलावा ख़बरें ये भी हैं कि अगर WWE बैकी को ब्रेक पर भेजने वाली है तो बैज़लर नई चैंपियन बन सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं