WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर कई खबरें सामने आ रही है। आपको बता दें, एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने खुद की तुलना रोमन रेंस से की है। इसके अलावा ट्राइबल चीफ के बेबीफेस टर्न को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है। इसके अलावा हाल ही में रिलीज किये गए टॉप सुपरस्टार्स के भविष्य को लेकर भी डिटेल्स सामने आ रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईसाथ ही, यह अफवाह भी सामने आ रही है कि आने वाले समय में एक बड़ा सुपरस्टार AEW में डेब्यू कर सकता है। इसके अलावा भी इस वक्त WWE से जुड़ी कुछ रोचक खबरें सामने आ रही हैं। इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़ी खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालने वाले हैं।5- हाल ही में रिलीज किये गए सुपरस्टार समोआ जो ने WWE NXT में वापसी कीWhen I saw the tears on @RealKingRegal ‘s face I was gutted. I’ve known him for a very long time. Regal puts his heart and soul into everything he does. #NXTTakeoverInYourHouse https://t.co/yVyPfuzpDh— Betty Phoenix (@TheBethPhoenix) June 14, 2021पूर्व WWE यूएस चैंपियन समोआ जो को WrestleMania 37 के बाद रिलीज कर दिया गया था। समोआ जो WWE द्वारा रिलीज किये जाने से पहले चोटिल होने की वजह से इन-रिंग एक्शन से दूर थे और वह Raw कमेंट्री टीम का हिस्सा हुआ करते थे। अटकलें लगाई जा रही थी कि समोआ जो रिंग में वापसी करना चाहते थे लेकिन WWE मेडिकल टीम से उन्हें रेसलिंग करने की इजाजत नहीं मिली थी।ये भी पढ़ें: WWE में हुए 5 ड्रीम मैच जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थेइसके बाद कंपनी ने समोआ जो को रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया था। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो WWE समोआ जो को नॉन रेसलिंग रोल में NXT में वापसी कराना चाहती है। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर के रिपोर्ट्स की माने तो समोआ जो NXT में अथॉरिटी के रोल में नजर आ सकते हैं। यह रिपोर्ट सच साबित हो चुकी है कि क्योंकि इस हफ्ते NXT में समोआ जो की वापसी देखने को मिली और वह जनरल मैनेजर विलियम रीगल को NXT शो का ठीक तरह से आयोजन करन में मदद करने वाले हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!