# WWE ने जापान की रेसलिंग कंपनी को खरीदने की कोशिश की
WWE ने हाल ही में प्रो रेसलिंग नोआह को खरीदने को कोशिश की है जिससे वो जापानी ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींच सकें लेकिन दोनों कंपनियों के बीच करार अभी अंतिम रूप नहीं ले सका है। वजह साफ है कि ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन NXT जापान पर भी फोकस कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने नई रेसलिंग कंपनी की शुरुआत करने के बजाय पुरानी कंपनी को खरीदने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने लगातार 11 कर्ब स्टॉम्प खाने के लिए ब्रे वायट की तारीफ की
# नए सुपरस्टार्स का WWE में आगमन
पिछले कुछ सप्ताह से ऐसा कहा जा रहा है कि स्कार्लेट बोर्डो और शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने WWE के साथ डील साइन कर ली है। खास बात यह है कि नवंबर महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में ब्लैकहार्ट पूर्ण रूप से WWE से जुड़ जाएंगी क्योंकि 3 नवंबर को इंडिपेंडेंट सर्किट में उनका आखिरी दिन होगा। वहीँ बोर्डो भी जल्द ही कंपनी के परफॉर्मेंस सेंटर से जुड़ने वाली हैं।