डब्लू डब्लू ई (WWE) में अब साल 2020 के लिए स्टोरीलाइंस की तैयारी शुरू हो चुकी है। आज हम बात करने वाले हैं कि अगले सप्ताह रॉ में ऑथर्स ऑफ़ पेन किस सुपरस्टार पर अटैक करने वाले हैं। इसके अलावा पॉल हेमन द्वारा तैयार किए गए जबरदस्त प्रोमो पर भी एक नजर डालेंगे।
# 2021 तक WWE से बाहर रह सकता है फेमस सुपरस्टार
ज़ेवियर वुड्स चोटिल हैं और काफी समय से WWE से बाहर हैं। अब वुड्स ने खुद कहा है कि वो अगले 3-4 महीने में वापसी कर सकते हैं लेकिन अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें कम से कम रेसलमेनिया 37 तक के लिए रिंग से दूर रहना होगा। यानी अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि वुड्स के लिए साल 2020 बिलकुल भी अच्छा नहीं रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: WWE के बड़े चैंपियन ने कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया
# ल्यूक हार्पर को साइन करना चाहती है AEW
कुछ दिन पहले ही WWE ने 4 बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज किया था जिनमें ल्यूक हार्पर का भी नाम शामिल था। अब कोडी रोड्स ने एक इंटरव्यू सेशन के दौरान कहा है कि,"AEW हार्पर को अपने साथ लाने का प्रयास कर रही है। हमें उम्मीद है कि ऑल एलीट रेसलिंग को इस पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन का साथ मिलेगा।"
# रे मिस्टीरियो ने बताया कब कर सकते हैं डोमिनिक अपना डेब्यू
रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक अब काफी समय से WWE में समय बिताते नजर आ रहे हैं लेकिन उनके डेब्यू पर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अब खुद मिस्टीरियो ने Sportskeeda को दी एक इंटरव्यू में कहा है कि डोमिनिक अगले साल डेब्यू के लिए तैयार हैं और फैंस के साथ-साथ मैं भी उस लम्हे का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।