आज हम बात करने वाले हैं ऐसे सुपरस्टार के बारे में जिसने हाल ही में डब्लू डब्लू ई (WWE) के साथ 4 साल की नई डील साइन की है, वहीं कंपनी द्वारा रिलीज़ किए गए सुपरस्टार्स को लेकर एजे स्टाइल्स और AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली ने टिप्पणी की है।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रे वायट के हाथों हार मिलेगी WWE टीवी पर नहीं लिया जाएगा रोमन रेंस का नामरोमन रेंसरेसलमेनिया 36 से रोमन रेंस द्वारा अपना नाम वापस लेने से गोल्डबर्ग का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ था। रोमन की गैरमौजूदगी को लेकर WrestlingNews.co की रिपोर्ट में कहा गया है कि अनाउंसर से लेकर कमेंट्री बॉक्स तक को रोमन का नाम लेने से रोक दिया गया है। वहीं बैकस्टेज रोमन द्वारा बड़ा फैसला लेने से किसी को कोई दिक्कत नहीं है। पूर्व चैंपियन से जॉन के साथ काम करने के लिए किया गया मनाबिग शो ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि साल 2004 में उनके समेत कई अन्य सुपरस्टार्स को जॉन सीना के साथ काम करने से मना किया गया था। मना करने के बावजूद रेसलमेनिया 20 में उनका सामना जॉन से हुआ था जिसमें उन्होंने द चैंप को जितना हो सकता था उतना ताकतवर दिखाने की कोशिश की थी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं