WWE Rumor राउंडअप: ये सुपरस्टार कर सकता है ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट, पूर्व चैंपियंस की वापसी पर बड़ा अपडेट

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

रॉयल रंबल पीपीवी 2020 अब कुछ ही दिन की दूरी पर रह गया है और इस आगामी इवेंट को लेकर ब्रॉक लैसनर सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हम बात करेंगे लैसनर के रॉयल रंबल प्लांस के बारे में और एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जो उन्हें एलिमिनेट कर सकता है। इसके अलावा आपको कुछ सरप्राइज़ एंट्री के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े रिकॉर्ड जो साल 2020 में टूट सकते हैं

# ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने वाला सुपरस्टार और रेसलमेनिया के लिए प्लांस

केन वैलासकेज़
केन वैलासकेज़

ये बात तो जगजाहिर है कि रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर नंबर-1 पर एंट्री लेने वाले हैं। अब Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि केन वैलासकेज़ वो सुपरस्टार हो सकते हैं जो द बीस्ट को एलिमिनेट करने वाले हैं। इससे इनके बीच रेसलमेनिया स्टोरीलाइन भी शुरू हो सकेगी।

# लैजेंड टीम की जल्द हो सकती है वापसी

youtube-cover

Wrestlinginc की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बुकर टी और उनके भाई स्टीवी रे, जिन्हें हार्लेम हीट के नाम से जाना जाता है, वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं और उनका मुकाबला द रिवाइवल के साथ हो सकता है। बुकर टी पहले भी कह चुके हैं कि वो इन रिंग रिटर्न के लिए तैयार हैं और इसके लिए वो ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।

# बडी मर्फी को मिल रहा पॉल हेमन का साथ

youtube-cover

इन दिनों इस बात से भला कौन वाकिफ़ नहीं है कि बडी मर्फी को पॉल हेमन बहुत बड़ा पुश दे रहे हैं। पिछले हफ्ते रॉ में उन्होंने सैथ रॉलिंस की टीम को जॉइन किया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है साल 2020 मर्फी के नाम रहने वाला है। अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट के दौरान पॉल हेमन किसी भी हालत में उन्हें स्मैकडाउन में नहीं जाने देना चाहते थे।

# सैथ रॉलिंस के फैक्शन का पांचवां मेंबर कौन हो सकता है

youtube-cover

एकम, रेज़ार और अब बडी मर्फी के जुड़ने से सैथ रॉलिंस के फैक्शन में शामिल सुपरस्टार्स की संख्या 4 हो गई है। अब ऐसा माना जा रहा है कि रेसलमेनिया 36 से पहले इसमें पांचवां मेंबर भी जुड़ सकता है। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि ये मेंबर कौन होगा लेकिन रॉलिंस के सहारे कई अन्य सुपरस्टार्स को पुश मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर के साथ रॉयल रंबल मैच की शुरुआत नहीं करनी चाहिए

# ऐज और पेज की रॉयल रंबल में वापसी पर बड़ा अपडेट

ट्रिपल एच से हाल ही में रॉयल रंबल में वापसी करने वाले सुपरस्टार्स के बारे मेई सवाल पूछा गया था, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि किसी भी सुपरस्टार को रिंग में वापसी करने से पहले WWE की मेडिकल टीम द्वारा अनुमति मिलनी चाहिए जो इन दिनों बहुत मुश्किल भरा काम है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो ऐज और पेज की ओर इशारा कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications