WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और आपको बता दें, WWE के अगले पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए हैं। Hell in a Cell 2021 थंडरडोम में होने जा रहा WWE का आखिरी पीपीवी होगा इसलिए WWE इस पीपीवी को यादगार बनाना चाहेगी। आपको बता दें, एक पूर्व WWE स्टार ने हाल ही में रिटायरमेंट की घोषणा की है।ये भी पढ़ें: 5 WWE NXT सुपरस्टार जिनका समोआ जो रिंग में वापसी के बाद सामना कर सकते हैंइसके अलावा 7 फीट 3 इंच लंबे सुपरस्टार को WWE में बड़ा पुश मिलने की अफवाह है। साथ ही, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने जॉन सीना और द रॉक को धमकी भरा संदेश भेजा है और यह संकेत हो सकता है कि ट्राइबल चीफ इन दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ जल्द ही मैच लड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं। आइए WWE से जुड़ी खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- पूर्व WWE सुपरस्टार जॉर्डन माइल्स ने रिटायरमेंट लिया View this post on Instagram A post shared by Albert. (@ach_world)पूर्व WWE सुपरस्टार जॉर्डन माइल्स ने हाल ही में रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है। आपको बता दें, जॉर्डन को दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस में ACH के नाम से जाना जाता है। ACH ने एक WWE टी-शर्ट डिजाइन को लेकर हुए कंट्रोवर्सी के बाद साल 2019 में WWE छोड़ दिया था। काफी लंबे विवाद के बाद कंपनी ने आखिरकार नंवबर 2019 में ACH को रिलीज करने का फैसला किया था।ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों Hell in a Cell 2021 में रे मिस्टीरियो द्वारा Roman Reigns को हराकर नया WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए और 3 कारण क्यों नहीं बनना चाहिएइसके बाद ACH ने इंडीपेंडेट सर्किट में वापसी कर ली थी और रिटायरमेंट लेने से पहले वह इंडीपेंडेट सर्किट में काफी अच्छा कर रहे थे। WWE के अलावा जॉर्डन NJPW, ROH और इम्पैक्ट रेसलिंग जैसे बड़े रेसलिंग प्रमोशंस में भी काम कर चुके हैं। यह बात साफ नहीं है कि जॉर्डन ने रेसलिंग इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला क्यों किया। आपको बता दें, जॉर्डन ने ब्रेकआउट टूर्नामेंट जीतकर एडम कोल के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी लेकिन इस शानदार मैच में वह कोल को हरा नहीं पाए थे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!