WWE के अगले पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। यह एक Hell in a Cell मैच होगा इसलिए उम्मीद है कि इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिलने वाली है। रोमन रेंस लंबे समय से SmackDown के सबसे बड़े स्टार बने हुए हैं और यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में उन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया है।ये भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell 2021 में रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर के मैच के 5 संभावित अंतठीक इसी प्रकार, रे मिस्टीरियो अपने डेब्यू के बाद से ही फैन फेवरिट सुपरस्टार बने हुए हैं और उन्हें मौका मिले तो वह भी बेहतरीन यूनिवर्सल चैंपियन साबित हो सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि मैच के दौरान मिस्टीरियो अपने से ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार रोमन रेंस को कितनी टक्कर दे पाते हैं। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Hell in a Cell 2021 में रोमन रेंस को हराकर रे मिस्टीरियो को नया चैंपियन बनना चाहिए और 3 कारण क्यों चैंपियन नहीं बनना चाहिए।1- Hell in a Cell 2021 में रे मिस्टीरियो को WWE यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनना चाहिए: रोमन रेंस इस वक्त सबसे बेहतरीन सुपरस्टार हैंIt could be John Cena vs. Roman Reigns that headlines this year's SummerSlam.https://t.co/wkV8sZBk8c— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) June 15, 2021बुकर टी ने हाल ही में अपने पोडकास्ट पर कहा था कि रोमन रेंस इस वक्त WWE में सबसे बेहतरीन सुपरस्टार हैं और उनके खिलाफ मैच लड़ने वाले सुपरस्टार को भी काफी फायदा होता है। देखा जाए तो रोमन रेंस के WWE में वापसी के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार उन्हें हरा नहीं पाया है।ये भी पढ़ें: WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस के लिए 5 बेहतरीन प्रतिदंद्वीयही कारण है कि Hell in a Cell 2021 में रे मिस्टीरियो द्वारा रोमन रेंस को हराकर नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना गलत फैसला साबित हो सकता है। वैसे भी, अपने वर्तमान चैंपियनशिप रन के दौरान रोमन ने कोई भी ऐसी गलती नहीं की है जिससे उनकी जगह किसी और सुपरस्टार को चैंपियन बनाया जाए।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!