# NXT को बड़ा ब्रांड बनाने के प्लान पर पानी फिरा
Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन में कहा गया है कि COVID-19 महामारी के कारण WWE द्वारा NXT को जापान में ले जाने के प्लान पर पानी फिर गया है। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि NXT UK के सुपरस्टार्स की सैलरी में भी भारी कटौती की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके रिटायर होने पर फूट-फूट कर रोए थे फैंस
# विंस मैकमैहन ने एक बार फिर प्लान में बदलाव क्यों किया
कुछ दिन पहले कहा जा रहा था कि WWE एक बार फिर लाइव शोज़ का आयोजन कर सकती है लेकिन विंस मैकमैहन ने आखिरी मोमेंट पर प्लान में बदलाव कर दिया था। विंस को डर था कि रिकॉर्ड किए गए इवेंट्स के प्रसारण से कंपनियां उनका पैसा रोक सकती हैं। लेकिन कंपनियों ने विंस से कहा कि रिकॉर्ड किए गए शोज़ के प्रसारण से भी पैसा नहीं रोका जाएगा, इसलिए उन्होंने लाइव शोज़ के प्लान को फिलहाल के रोक दिया है।
PREVIOUS
2 / 2
Published 20 Apr 2020, 10:33 IST