WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और आपको बता दें, इस वक्त टॉप सुपरस्टार्स से जुड़े कुछ अफवाहें सामने आ रही है। खबर है कि एक वर्तमान चैंपियन ने जॉन सीना (John Cena) को रिटायर करने की इच्छा जाहिर की है। वहीं, डेव मैल्टजर ने Wrestling Observer Newsletter के एक रिपोर्ट में खुलासा किया कि रोमन रेंस (Roman Reigns) को AEW के ऑफर्स में दिलचस्पी है या नहीं।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़े 5 बड़े खुलासे जो डीन एंब्रोज उर्फ जॉन मोक्सली ने क्रिस जैरिको के पोडकास्ट पर कियेइसके अलावा सैमी जेन ने हाल ही में खुलासा किया है कि WWE ने SummerSlam 2019 इवेंट में उनके हॉल ऑफ फेमर के खिलाफ मैच लड़ने के आईडिया को रिजेक्ट कर दिया था। यही नहीं, खबर यह भी है कि SmackDown में रोमन रेंस के स्टोरीलाइन के बजाए दूसरा स्टोरीलाइन शो में सबसे महत्वपूर्ण एंगल बन चुका है। आइए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- कैरियन क्रॉस WWE रिटायरमेंट मैच में जॉन सीना का सामना करने को हैं तैयारI would be honored...And VERY ready. https://t.co/Ar6Ikwhwmx— Karrion Kross (@WWEKarrionKross) April 17, 2021जॉन सीना आखिरी बार WrestleMania 36 में WWE रिंग में कम्पीट करते हुए नजर आए थे और इस वक्त वह अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। सीना वर्तमान समय में भले ही काफी व्यस्त हो लेकिन एक ऐसा समय जरूर आएगा जब वह WWE में एक या दो मैच के वापसी करेंगे। वैसे भी, सीना के रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया और वर्तमान NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस उन्हें रिटायर करने के लिए तैयार हैं।ये भी पढ़ें: 4 संकेत जो बताते हैं कि WWE ने काफी साल पहले ही द फीन्ड के डेब्यू का प्लान बना लिया थाइस सब की शुरूआत तब हुई जब एक फैन ने ट्वीटर पर क्रॉस द्वारा सीना को रिटायर करने की बात की। गौर करने वाली बात यह है कि क्रॉस को भी यह आईडिया पसंद आया और उन्होंने कहा कि यह मौका मिलना उनके लिए सम्मान की बात होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।