आज हम बात करने वाले हैं पूर्व टैग टीम चैंपियन के बारे में जिन्होंने 13 साल बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) में वापसी की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा रॉयल रंबल पीपीवी 2020 से लेकर कॉनर मैक्ग्रेगर तक के बारे में आपको इस आर्टिकल में जानकारी मिलने वाली है, जो इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सकते हैं
# WWE ने नई टैग टीम पर प्रयोग किया
टोनी नीस और माइक कनेलिस एक टीम का हिस्सा बन चुके हैं जिन्होंने हाल ही में निक ओगारेली और मोहम्मद फहीम की टीम पर जीत हासिल की थी। अब PWinsider की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि WWE ने इस नई टीम पर प्रयोग किया है और सभी चीजें ठीक रहीं तो उन्हें NXT का हिस्सा बनाया जा सकता है।
# पूर्व टैग टीम चैंपियन की 2007 के बाद अब हो रही है वापसी
सिल्वेन ग्रेनर ने TVAsports को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि WWE ने उन्हें बैकस्टेज एजेंट के रूप में हायर किया है। इससे पहले उन्हें FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन प्रीमियर एपिसोड पर आने के लिए भी निमंत्रण भेजा गया था। उन्होंने आगे ये भी कहा कि जल्द ही अधिकारी उन्हें किसी एक ब्रांड का हिस्सा बना सकते हैं। इससे पहले ग्रेनर 2003 से 2007 के बीच 4 बार WWE टैग टीम चैंपियन रहे थे।
# शेमस ने कॉनर मैक्ग्रेगर के WWE में आने पर बड़ा बयान दिया
एक तरफ कॉनर मैक्ग्रेगर UFC में वापसी कर चुके हैं वहीं अब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन शेमस ने उनके WWE में आने पर बड़ा बयान दिया है। शेमस ने कहा है कि शायद कॉनर अभी WWE के व्यस्त शेड्यूल के लिए तैयार नहीं हैं इसलिए यदि वो 1 या 2 इवेंट्स के लिए यहां आते हैं तो वही उनके लिए सबसे बेहतर साबित होगा।