WWE Rumor राउंडअप: रॉयल रंबल को लेकर सीएम पंक का बयान, ऑफ-स्क्रिप्ट गईं लाना

सीएम पंक
सीएम पंक

WWE सर्वाइवर सीरीज का इंतज़ार एक-एक दिन कर कम होता जा रहा है और संभावनाएं जताई जा रही थीं कि सीएम पंक यहाँ नजर आ सकते है।

Ad

खैर, ऐसा होगा या नहीं यह तो सर्वाइवर सीरीज में ही पता चल पाएगा। आज हम बात करने वाले हैं ट्रिपल एच के इ-रिंग रिटर्न की और इस सप्ताह रॉ में एक सुपरस्टार ऑफ-स्क्रिप्ट चला गया था।

यह भी पढ़ें: 3 बड़े धोखे जो सर्वाइवर सीरीज में देखने को मिल सकते हैं

# ब्रे वायट के लिए क्या है विंस मैकमैहन का प्लान?

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

विंस मैकमैहन पिछले कई दशकों से WWE का भार अपने कंधों पर संभाले हुए हैं। अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि द फीन्ड तब तक चैंपियन बने रहेंगे, जब तक कंपनी को उन्हें हराने वाला कोई सही सुपरस्टार नहीं मिल जाता, यानी यह समय रेसलमेनिया 36 तक भी खिंच सकता है।

Ad

# रॉयल रंबल को लेकर सीएम पंक ने तोड़ी चुप्पी

Ad

सीएम पंक के WWE बैकस्टेज शो में नजर आने से उनके इन रिंग रिटर्न की कवायद भी तेज हो गई हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वो रॉयल रंबल मैच में सरप्राइज एंट्री ले सकते हैं। अब खुद सीएम पंक ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है, वो रॉयल रंबल के बारे में बात जरुर करेंगे लेकिन उसका हिस्सा नहीं बनेंगे।

# नाया जैक्स ने बैकी लिंच पर कसा तंज

नाय जैक्स
नाय जैक्स

नाया जैक्स फिलहाल चोटिल हैं और उम्मीद है कि वो साल 2020 के शुरुआती सत्र में वापसी करने वाली हैं। अब उन्होंने बैकी लिंच द्वारा सिक्योरिटी गार्ड पर हमला करने पर तंज कसते हुए कहा है,"अगर किसी पुरुष ने महिला पर हमला किया होता तो दंगे होने की स्थिति उत्पन्न हो जाती।"

Ad

नाया के इस बयान से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बैकी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड पर किए गए हमले के समर्थन में तो बिल्कुल नहीं हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# ऑफ-स्क्रिप्ट गईं लाना

लाना और बॉबी लैश्ले
लाना और बॉबी लैश्ले

डेव मैल्टजर ने नई रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस हफ्ते रॉ में लाना को अपने प्रोमो में '90 दिन' का जिक्र नहीं करना था। लाना को 90 दिन के बजाय 90 मील कहना था और इसका अंत 90 फीट के साथ होना था। लाइन हालांकि स्क्रिप्ट का हिस्सा थी लेकिन लाना ने शब्दों में गड़बड़ी कर दी।

Ad

# सर्वाइवर सीरीज में टीम NXT को जॉइन करेंगे ट्रिपल एच?

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

WrestleVotes की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि WWE क्रिएटिव टीम ट्रिपल एच को टीम NXT का हिस्सा बनाना चाहती है, जिससे चीजों को और भी दिलचस्प बनाया जा सकेगा। अभी तक सर्वाइवर सीरीज के लिए विमेंस और मेंस NXT टीम मेंबर्स को सामने नहीं लाया गया है।

Ad

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो सर्वाइवर सीरीज में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

# यूनिवर्सल टाइटल मैच को लेकर बड़ी खबर

द फीन्ड vs डेनियल ब्रायन
द फीन्ड vs डेनियल ब्रायन

सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड को डेनियल ब्रायन के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। इस मुकाबले का फैंस सबसे ज्यादा इंतज़ार कर रहे हैं और अब ऐसा कहा जा रहा है कि WWE इस स्टोरीलाइन को और लंबा खींचना चाहती है। यानी यूनिवर्सल टाइटल द फीन्ड के पास ही रहने वाला है लेकिन आने वाले समय में उनका सामना दोबारा या इससे भी ज्यादा बार द फीन्ड से हो सकता है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications