WWE सर्वाइवर सीरीज का इंतज़ार एक-एक दिन कर कम होता जा रहा है और संभावनाएं जताई जा रही थीं कि सीएम पंक यहाँ नजर आ सकते है।खैर, ऐसा होगा या नहीं यह तो सर्वाइवर सीरीज में ही पता चल पाएगा। आज हम बात करने वाले हैं ट्रिपल एच के इ-रिंग रिटर्न की और इस सप्ताह रॉ में एक सुपरस्टार ऑफ-स्क्रिप्ट चला गया था।यह भी पढ़ें: 3 बड़े धोखे जो सर्वाइवर सीरीज में देखने को मिल सकते हैं# ब्रे वायट के लिए क्या है विंस मैकमैहन का प्लान?विंस मैकमैहनविंस मैकमैहन पिछले कई दशकों से WWE का भार अपने कंधों पर संभाले हुए हैं। अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि द फीन्ड तब तक चैंपियन बने रहेंगे, जब तक कंपनी को उन्हें हराने वाला कोई सही सुपरस्टार नहीं मिल जाता, यानी यह समय रेसलमेनिया 36 तक भी खिंच सकता है।# रॉयल रंबल को लेकर सीएम पंक ने तोड़ी चुप्पीNope. I’ll talk about it though. I work for Fox!— CM Pumpkinpie (@CMPunk) November 18, 2019सीएम पंक के WWE बैकस्टेज शो में नजर आने से उनके इन रिंग रिटर्न की कवायद भी तेज हो गई हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वो रॉयल रंबल मैच में सरप्राइज एंट्री ले सकते हैं। अब खुद सीएम पंक ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है, वो रॉयल रंबल के बारे में बात जरुर करेंगे लेकिन उसका हिस्सा नहीं बनेंगे।# नाया जैक्स ने बैकी लिंच पर कसा तंजनाय जैक्सनाया जैक्स फिलहाल चोटिल हैं और उम्मीद है कि वो साल 2020 के शुरुआती सत्र में वापसी करने वाली हैं। अब उन्होंने बैकी लिंच द्वारा सिक्योरिटी गार्ड पर हमला करने पर तंज कसते हुए कहा है,"अगर किसी पुरुष ने महिला पर हमला किया होता तो दंगे होने की स्थिति उत्पन्न हो जाती।"नाया के इस बयान से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बैकी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड पर किए गए हमले के समर्थन में तो बिल्कुल नहीं हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं