डब्लू डब्लू ई (WWE) क्राउन ज्वेल पीपीवी अब 2 सप्ताह से भी कम समय की दूरी पर रह गया है और इससे पहले अब केवल 1 रॉ और 1 ही स्मैकडाउन एपिसोड बाकी रह गया गया है। आपको बताने वाले हैं कि रॉ और स्मैकडाउन विमेंस डिवीज़न के बारे में WWE किन प्लांस पर काम कर रही है। वहीँ एरिक रोवन से अलग होने के बाद ल्यूक हार्पर ने क्या बयान दिया है और ऐसी ही कुछ खबरें जो आपको जाननी चाहिएं।# फिन बैलर की हुई वापसीफिन बैलरफिन बैलर समरस्लैम पीपीवी में मिली ब्रे वायट के खिलाफ हार के बाद से ही रिंग में नजर नहीं आए थे। लेकिन हाल ही में हुए NXT लाइव इवेंट में उन्हें कैसियस ओह्नो पर जीत हासिल हुई और खास बात यह है कि वो सिएटल, वैंकूवर और केलोव्ना में होने वाले इवेंट्स में भी रिंग में उतरने वाले हैं।यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों सैथ रॉलिंस को क्राउन ज्वेल में टीम होगन से हटाया गया# सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के मुकाबले से जुड़ी नई शर्तयूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंसहैल इन ए सैल पीपीवी के मेन इवेंट को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था क्योंकि हैल इन ए सैल फाइट होने के बावजूद इसे रेफरी ने डिसक्वालिफिकेशन के जरिए खत्म किया था। इस तरह की गलती से बचने के लिए अब WWE ने इस मुकाबले को नो फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच करार दिया है और इस बात का आश्वासन दिया है कि हैल इन ए सैल वाली गलती दोबारा नहीं होगी।# द फीन्ड ने सिजेरो पर फिर किया हमलाThe Miz and Cesaro were the dark match. Cesaro swung the Miz around 20 times. He set him up for the Neutralizer, then this happens #wwe pic.twitter.com/n4ABKzSVIB— Tim Rose (@TimRoseTweeting) October 19, 2019सैथ रॉलिंस के साथ चल रही दुश्मनी के साथ-साथ द फीन्ड अब सिजेरो को अपना निशाना बना रहे हैं। पिछले हफ्ते रॉ के बाद हुए डार्क मैच में वायट ने इस स्विस स्टार को अपना निशाना बनाया था और खास बात यह है कि इसी सप्ताह स्मैकडाउन के बाद हुए डार्क मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं