5 अनोखे रिकॉर्ड्स जो WWE सुपरस्टार्स ने इस साल बनाए 

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर का स्मैकडाउन लाइव में 15 साल के बाद मैच लड़ना अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड था। किसी भी रेसलर को आजतक लैसनर के जितना पुश नहीं किया गया है। एक पार्ट टाइम सुपरस्टार होने की वजह से लैसनर को रॉ या स्मैकडाउन में लड़ने के लिए कभी बुक नहीं किया गया लेकिन क्योंकि स्मैकडाउन का फॉक्स प्रीमियर एपिसोड काफी बड़ा था, डब्लू डब्लू ई (WWE) ने लैसनर का मैच इस शो के लिए बुक किया।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE Crown Jewel में सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के बीच मैच होने के 3 कारण

साल 2019 भी प्रो रेसलिंग के लिए अबतक काफी ख़ास रहा है। इस साल की शुरुआत में AEW की शुरुआत हुई और इसके बाद से ही हमें WWE में कई ऐसी चीज़ें दिखी हैं जिसकी उम्मीद फैंस ने पहले कभी नहीं की थी। इस वजह से हमें कई रिकॉर्ड्स भी बनते हुए दिखे हैं जो शायद ही जल्द टूटते हुए नजर आने वाले हैं। आइये जानें 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने इस साल अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया।

#5 पीट डन ने ब्रॉक लैसनर के भी रिकॉर्ड को तोड़ा

youtube-cover
Ad

मॉडर्न समय की WWE में रेसलर्स ज्यादा समय तक अपना टाइटल बचा कर नहीं रख पाते हैं। कई रेसलर्स ऐसे होते हैं तो लंबे समय तक एक टाइटल को अपने पास बचाकर रख लेते हैं जबकि कई बार इसका उल्टा होता है। लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कई बार अपने नाम किया है।

जब उन्होंने पहली बार ये चैंपियनशिप जीती थी तब उन्होंने इसे 504 दिनों तक अपने पास रखा था। वह ऐसा करने वाले पहले रेसलर बने थे और उनसे पहले इस टाइटल को जीतने वाले 4 रेसलर्स ने मिलकर भी इस टाइटल को 217 से ज्यादा तक अपने पास नहीं रखा था।

लैसनर का ये रिकॉर्ड काफी बड़ा है लेकिन NXT के ही पीट डन ने ना केवल इस रिकॉर्ड की बराबरी की बल्कि इसे तोड़ा भी। डन ने टायलर बेट को हराकर 685 दिनों तक NXT UK टाइटल को अपने पास रखा था जो लैसनर के रिकॉर्ड से ज्यादा है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 पैट पैटरसन ने जीती 24/7 चैंपियनशिप

youtube-cover
Ad

पैट पैटरसन ने इस साल एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो शायद ही कभी फैंस को टूटता हुआ नजर आएगा। 78 साल की उम्र में उन्होंने 24/7 चैंपियनशिप जीती वो भी तब जब बूगीमैन के कारण ड्रेक मेवरिक दर चुके थे और पैटरसन तभी वह आ गए। इस मौके को उन्होंने ऐसे ही जाने नहीं दिया और वह मेवरिक को पिन करते हुए WWE के सबसे ज्यादा उम्र वाले चैंपियन बन गए।

इससे पहले ये रिकॉर्ड पैटरसन के पास ही था जब उन्होंने 59 साल की उम्र में हार्डकोर टाइटल अपने नाम किया था। रेसलर्स आमतौर पर 40-50 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं और जो इससे ज्यादा बूढ़े होने के बावजूद भी लड़ रहे हैं, उन्हें टाइटल से कोसो दूर रखा जाता है। इस वजह से यह कहना गलत नहीं होगा कि पैटरसन का ये अनोखा रिकॉर्ड कई दशकों तक नहीं टूटने वाला है।

#3 एक ही रात में सबसे ज्यादा बार टाइटल बदलना

youtube-cover
Ad

24/7 टाइटल को WWE में सिर्फ इसलिए लाया गया था ताकि रॉ और स्मैकडाउन के आखिरी घंटे में फैंस का मनोरंजन किया जा सके। उस समय ब्लू ब्रांड का शो भी USA नेटवर्क द्वारा ही दिखाया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। जब USA नेटवर्क द्वारा ही WWE को रॉ रीयूनियन एपिसोड करने का आइडिया मिला तब कई सुपरस्टार्स ने अपनी वापसी की थी। फैंस को पता था कि ये शो काफी यादगार होने वाला है और ऐसा ही हुआ।

शो में हमें 24/7 टाइटल को जीतते हुए 9 रेसलर्स दिखे। सबसे पहले आर ट्रुथ अपना टाइटल ड्रेक मेवरिक के खिलाफ हारे जिसके बाद पैट पैटरसन, जैरी ब्रिस्को, कैली कैली, मिशेल, ब्लेज, टेड डी बियासी सीनियर जैसे रेसलर्स ने इस टाइटल को जीता। आखिर में इस सैगमेंट का अंत तब हुआ जब आर ट्रुथ अपने टाइटल को जीतकर शो से चले गए। इसी तरह रॉ को एक ही रात में 9 नए 24/7 चैंपियन मिले।

#2 ब्रॉक लैसनर स्मैकडाउन में 2 बार WWE चैंपियन बनने वाले पहले सुपरस्टार हैं

youtube-cover
Ad

स्मैकडाउन में सिर्फ 5 मौक़ों पर WWE चैंपियनशिप ने हाथ बदले हैं। ऐसा पहली बार 1999 में हुआ था जब विंस मैकमैहन ने इस टाइटल को जीता। फिर 2003 में ब्रॉक लैसनर ने इस टाइटल को जीता और 15 सालों बाद एजे स्टाइल्स ने शो में जिंदर महल को स्मैकडाउन में हराकर इस चैंपियनशिप को अपना बनाया। फिर इसके एक साल बाद डेनियल ब्रायन ने स्टाइल्स को हराकर टाइटल जीता। हाल ही में स्मैकडाउन का FOX प्रीमियर एपिसोड हुआ था और इसके दौरान लैसनर ने कोफ़ी किंग्सटन का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए किया।

10 सेकेंड्स के अंदर उन्होंने इस टाइटल को अपने नाम किया और इसी के साथ उन्होंने अपने ही एक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। इस जीत के बाद से ही लैसनर स्मैकडाउन में WWE चैंपियनशिप को 2 बार जीतने वाले एक लौटे सुपरस्टार बन चुके हैं।

#1 बैकी लिंच, रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर WWE इतिहास में रेसलमेनिया को मेन इवेंट करने वाली पहली विमेंस रेसलर्स बनीं

youtube-cover
Ad

रेसलमेनिया को हैडलाइन करना हर रेसलर का सपना होता है। ये पीपीवी साल का सबसे बड़ा होता है और इस वजह से WWE भी इसे यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है। इस साल रेसलमेनिया के मेन इवेंट मैच में हमें रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड होते हुए दिखी। मुकाबले में रोंडा राउजी, अपने टाइटल का बचाव बैकी लिंच और शार्लेट के खिलाफ कर रही थी।

फैंस को उम्मीद थी कि इस मुकाबले में लिंच की जीत होगी और ऐसा ही हुआ। ये मुकाबला सदियों तक याद रखा जाएगा क्योंकि ये रेसलमेनिया के मेन इवेंट में होने वाला पहला विमेंस मैच था। इससे पहले कभी भी महिलाओं ने मेनिया को हैडलाइन नहीं किया था।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों रुसेव vs बॉबी लैश्ले बिज़नेस के लिए अच्छा होगा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications