WWE Rumor राउंडअप: डीन एम्ब्रोज को वापस लाना चाहता है दिग्गज, फेमस सुपरस्टार रिंग में वापसी को तैयार

डीन एम्ब्रोज
डीन एम्ब्रोज

नया साल अब एक-एक दिन कर पुराना होना शुरू हो गया है लेकिन साल नया हो या पुराना, आपके लिए हम Rumor Roundup का दौर नहीं रुकेने देंगे। आज हम बात करने वाले हैं कि आखिर क्यों बॉबी लैश्ले ने डब्लू डब्लू ई (WWE) में वापसी की थी, रॉयल रंबल पीपीवी में बैकी लिंच के लिए बैकस्टेज प्लान और कोरी ग्रेव्स की पूर्व सुपरस्टार्स से वापस आने की मांग समेत कई अन्य चीजें आपको जानने को मिलने वाली हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: 5 बड़े विलन और बेबीफेस टर्न जो साल 2020 में देखने को मिल सकते हैं

# रॉ सुपरस्टार लंबे समय बाद इन रिंग रिटर्न करने वाला है

youtube-cover
Ad

TVinsider को दिए इंटरव्यू में लाना ने कहा है कि वो इन रिंग रिटर्न करने वाली हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच अप्रैल में लड़ा था यानी 8 महीने से भी ज्यादा समय से वो रिंग से दूर हैं। फिलहाल वो रुसेव, बॉबी लैश्ले और लिव मॉर्गन के साथ फ्यूड का हिस्सा हैं। क्या हमें जल्द ही लाना और मॉर्गन के बीच दुश्मनी देखने को मिलेगी।

# रेसलमेनिया 36 पर बड़ा अपडेट

Ad

WrestleVotes की रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE बैकस्टेज फिलहाल रेसलमेनिया 36 को लेकर किन्हीं खास प्लांस पर चर्चा नहीं हो रही है। इसका कारण यह है कि WWE अभी अधिक से अधिक विकल्पों को खुला रखना चाहती है।

# द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को मैनेज करना चाहते हैं बुकर टी

Ad

WWE बैकस्टेज शो में बुकर टी ने संकेत दिए हैं कि वो द स्ट्रीट प्रॉफिट्स(एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड) को मैनेज करना चाहते हैं। मेन रोस्टर में आने के बाद से ये टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फिलहाल टाइटल फ्यूड में भी शामिल हैं। अगले सप्ताह रॉ में ट्रिपल थ्रेट टैग टीम चैंपियनशिप मैच में उनका सामना द ओसी और द वाइकिंग रेडर्स से होने वाला है।

# रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं होंगी बैकी लिंच

youtube-cover
Ad

पिछले साल बैकी लिंच ने रॉयल रंबल मैच जीता था और इसी जीत से उनके करियर ने रफ़्तार पकड़ ली थी। Cagesideseats की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार बैकी, रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं होंगी। रॉयल रंबल पीपीवी 2020 में उनका सामना रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में असुका से होने वाला है।

यह भी पढ़ें: 5़ सुपरस्टार्स जो समोआ जो और केविन ओवेंस का साथ दे सकते हैं

# जॉन मोक्स्ली को WWE में वापस लाना चाहते हैं कोरी ग्रेव्स

जॉन मोक्स्ली
जॉन मोक्स्ली

After The Bell पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन में कोरी ग्रेव्स ने कहा है कि उनकी अभी भी जॉन मोक्स्ली(डीन एम्ब्रोज़) के साथ बात होती रहती है। उन्हें लगता है कि भविष्य में मोक्स्ली को WWE में वापस आने के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

Ad

# बॉबी लैश्ले ने WWE में वापसी पर तोड़ी चुप्पी

youtube-cover

बॉबी लैश्ले ने WWE में अपनी वापसी की वजह बताते हुए कहा है कि जब तक वो रिंग में उतरने के लिए कुछ भी करेंगे। रुसेव, लाना और लिव मॉर्गन के साथ स्टोरीलाइन को मिल रही आलोचनाओं से भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications