नया साल अब एक-एक दिन कर पुराना होना शुरू हो गया है लेकिन साल नया हो या पुराना, आपके लिए हम Rumor Roundup का दौर नहीं रुकेने देंगे। आज हम बात करने वाले हैं कि आखिर क्यों बॉबी लैश्ले ने डब्लू डब्लू ई (WWE) में वापसी की थी, रॉयल रंबल पीपीवी में बैकी लिंच के लिए बैकस्टेज प्लान और कोरी ग्रेव्स की पूर्व सुपरस्टार्स से वापस आने की मांग समेत कई अन्य चीजें आपको जानने को मिलने वाली हैं।यह भी पढ़ें: 5 बड़े विलन और बेबीफेस टर्न जो साल 2020 में देखने को मिल सकते हैं# रॉ सुपरस्टार लंबे समय बाद इन रिंग रिटर्न करने वाला हैTVinsider को दिए इंटरव्यू में लाना ने कहा है कि वो इन रिंग रिटर्न करने वाली हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच अप्रैल में लड़ा था यानी 8 महीने से भी ज्यादा समय से वो रिंग से दूर हैं। फिलहाल वो रुसेव, बॉबी लैश्ले और लिव मॉर्गन के साथ फ्यूड का हिस्सा हैं। क्या हमें जल्द ही लाना और मॉर्गन के बीच दुश्मनी देखने को मिलेगी।# रेसलमेनिया 36 पर बड़ा अपडेटTalked to a source over the holidays who’s been with WWE for 10+ years who said they can’t remember a January where so little of the WrestleMania card has been decided upon. Said it’s both refreshing, as WWE is keeping multiple option open, but frustrating at the same time.— WrestleVotes (@WrestleVotes) January 2, 2020WrestleVotes की रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE बैकस्टेज फिलहाल रेसलमेनिया 36 को लेकर किन्हीं खास प्लांस पर चर्चा नहीं हो रही है। इसका कारण यह है कि WWE अभी अधिक से अधिक विकल्पों को खुला रखना चाहती है।# द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को मैनेज करना चाहते हैं बुकर टीWhat do @AJStylesOrg, @RandyOrton, @ScottDawsonWWE, @DashWilderWWE, The Street Profits, and @BrockLesnar have in common?They were all part of the 'New Year's Resolutions' the #WWEBackstage panel shared last night. pic.twitter.com/7t5ycbF28O— WWE on FOX (@WWEonFOX) January 1, 2020WWE बैकस्टेज शो में बुकर टी ने संकेत दिए हैं कि वो द स्ट्रीट प्रॉफिट्स(एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड) को मैनेज करना चाहते हैं। मेन रोस्टर में आने के बाद से ये टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फिलहाल टाइटल फ्यूड में भी शामिल हैं। अगले सप्ताह रॉ में ट्रिपल थ्रेट टैग टीम चैंपियनशिप मैच में उनका सामना द ओसी और द वाइकिंग रेडर्स से होने वाला है।