4- रैंडी ऑर्टन WWE स्टोरीलाइन के साथ असहज थे
पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने द कर्ट एंगल शो के हालिया एपिसोड में कई टॉपिक्स पर बात की जिनमें उनके साल 2006 में रे मिस्टीरियो के साथ No Way Out स्टोरीलाइन का जिक्र किया। इस दौरान ऑर्टन ने माना कि एडी गुरेरो के मौत का इस्तेमाल करके फैंस से नकारात्मक प्रतिक्रिया लेना उनके लिए काफी असहज था।
हालांकि, विकी गुरेरो और रे मिस्टीरियो ने ऑर्टन को समझाया कि खुद एडी उनके मौत का रेसलिंग एंगल के लिए इस्तेमाल होते हुए देखना चाहते थे। इसी दौरान ऑर्टन ने यह भी खुलासा किया कि उनका रिटायरमेंट उनकी वाइफ किम के हाथों मे हैं और वह जब कहेंगी, उन्हें रिटायरमेंट लेना होगा।
3- WWE प्रमोशंस के बारे में बैकस्टेज अपडेट
पिछले कुछ समय में WWE टैलेंट रिलेशंस डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और इस चीज की शुरूआत मार्क कैरानो को रिलीज किये जाने से हुई। वहीं, जॉन लॉरिनेटिस की हेड ऑफ टैलेंट रिलेशंस के रोल में वापसी हुई है जबकि WWE रेफरी जॉन कोन को लॉरिनेटिस के बाद दूसरा अहम पद सौंपा गया है।
कोन पहले टैलेंट रिलेशंस के मैनेजर हुआ करते थे लेकिन कैरोनो के रिलीज के बाद उनकी डिपार्टमेंट में वापसी हुई है़। ऐसा लग रहा है कि वर्तमान समय में जॉन कोन की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। यही नहीं, लीड प्रोड्यूसर अब जैसन जॉर्डन को दे दिया गया है और यह रोल पहले जॉन लॉरिनेटिस निभा रहे थे।