आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जिसे हाल ही में डब्लू डब्लू ई (WWE) द्वारा रिलीज़ किया गया था और उसका भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है, वहीं मैंडी रोज़ के रियल लाइफ रिलेशनशिप के अलावा भी कई बड़ी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेंगी।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो ब्रे वायट औरब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच में नहीं होनी चाहिए# पूर्व NXT सुपरस्टार का हुआ कार एक्सीडेंटBoy do I have a crazy ass story to tell all of u. From the 🌎 getting locked down, too getting ejected through my 🚘 window and then being released by the Wwe. It’s been a wild, I mean WILD 21 days. Tune in to my IGlive at 1 & I’ll Drop all the details ur little ❤️ could desire. pic.twitter.com/uux5l9TTJa— Dan Matha (@Dorian_Mak) April 19, 2020डैन माथा हाल ही में WWE द्वारा रिलीज़ किए गए NXT सुपरस्टार्स में से एक हैं। दुर्भाग्यवश रिलीज़ होने के कुछ ही दिन बाद वो एक भयानक कार एक्सीडेंट की चपेट में आ गए हैं।डैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की है और चोटिल होने की तस्वीर भी साझा की हैं। उनके सिर के पिछले हिस्से पर गहरी चोट आई है।# मैंडी रोज़ के रियल लाइफ बॉयफ्रेंड का ओटिस पर क्या कहना है?मैंडी रोज़ इन दिनों ओटिस की ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रेंड हैं, जो डॉल्फ जिगलर और सोन्या डेविल के साथ फ्यूड में शामिल हैं। मैंडी ने TVSeriesHub से बात करते हुए बताया है कि, "मेरे रियल-लाइफ बॉयफ्रेंड को इस स्टोरीलाइन से कोई दिक्कत नहीं है। ये केवल एक स्टोरीलाइन है और ओटिस से जलन वाली यहां कोई बात ही नहीं है।"# गैलोज़ और एंडरसन ने पहले क्यों नहीं छोड़ी WWE?हाल ही में WWE से रिलीज़ किए गए सुपरस्टार्स में सबसे चौंकाने वाले नामों में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन भी शामिल रहे। Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इससे पहले उन्होंने रिलीज़ की मांग इसलिए नहीं की थी क्योंकि उन्हें एक साल के लिए 7,50,000 डॉलर्स की रकम अदा की जा रही थी। अगर उनकी फीस 5,00,000 डॉलर्स होती तो वो जरूर कंपनी छोड़ने के बारे में सोचते।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं