रेसलमेनिया 36 के बाद साल का दूसरा बड़ा इवेंट मनी इन द बैंक 2020 पीपीवी है जो मई में आयोजित होने वाला है और इसके लिए अभी तक कुल 4 मैचों की पुष्टि की जा चुकी है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रे वायट के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल और बेली को टमिना के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।
आपको याद दिला दें कि रोमन रेंस द्वारा रेसलमेनिया 36 से अपना नाम वापस लेने के बाद स्ट्रोमैन को गोल्डबर्ग को टाइटल शॉट मिला था। अब चैंपियन बनने के बाद उन्होंने मनी इन द बैंक में वायट की चुनौती को स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रे वायट के खिलाफ हार मिलेगी
इस आर्टिकल में हम ऐसी कुछ चीजें आपके सामने रखने वाले हैं जो स्ट्रोमैन और वायट के बीच यूनिवर्सल टाइटल मैच में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
# ब्रॉन स्ट्रोमैन को नहीं मिलनी चाहिए क्लीन तरीके से हार
ब्रॉन स्ट्रोमैन उन चुनिंदा रेसलर्स में से एक हैं जो मेन इवेंट सुपरस्टार बन सकते हैं, उन्हें इससे पहले कई बार चैंपियन बनने का मौका मिला तो सही लेकिन कभी टाइटल हासिल नहीं कर पाए थे।
अब चाहे अच्छी किस्मत के सहारे ही सही वो अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं। हालांकि ब्रे वायट गोल्डबर्ग के खिलाफ हार के बाद लगातार 2 बड़े मैच जीत चुके हैं लेकिन उन्हें एक बार फिर टॉप पर लाने के लिए WWE को इस मैच में स्ट्रोमैन को कमजोर नहीं दिखाना चाहिए।
लंबे अरसे के बाद मिले इस पुश के बाद द मॉन्स्टर अमंग मेन को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# ब्रे वायट की क्लीन तरीके से हार नहीं होनी चाहिए
हालांकि इस मैच में ब्रे वायट की हार की संभावनाएं बेहद कम हैं क्योंकि सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग के खिलाफ मिली हार के बाद वो एक बार फिर जीत की लय पकड़ चुके हैं। लगातार 2 बड़े मैचों में वो क्रमशः डेनियल ब्रायन और जॉन सीना पर जीत दर्ज कर चुके हैं।
अब अगर एक बार फिर हार मिली तो उनके द फीन्ड कैरेक्टर के लिए इस झटके से उबर पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। इसके बावजूद अगर WWE वायट को इस मैच में हार के लिए बुक करती है तो उन्हें क्लीन तरीके से हार तो बिल्कुल नहीं मिलनी चाहिए।
ब्रॉन स्ट्रोमैन की हालिया फॉर्म को देखते हुए विंस मैकमैहन के सामने वायट की हार का विकल्प पूरी तरह खुला हुआ है। फिर भी विंस अगर ये बड़ा फैसला लेते हैं तो वायट को क्लीन तरीके से हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जो सैमी जेन को हराकर अगले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन सकते है
# रोमन रेंस की वापसी नहीं होनी चाहिए
COVID-19 महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है और इसी कारण रोमन रेंस ने रेसलमेनिया 36 से अपना नाम वापस ले लिया था। इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि WWE ने सबसे पहले रेसलमेनिया में द फीन्ड और रोमन के मैच का प्लान तैयार किया था, इसलिए रोमन की इस मैच में चौंकाने वाली वापसी की कुछ संभावना जरूर नजर आ रही है।
हम द बिग डॉग की वापसी के पक्ष में इसलिए नहीं हैं क्योंकि वायट और स्ट्रोमैन पूर्व साथी रहे हैं और इनके बीच दुश्मनी को लंबा खींचा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: सबसे पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच के सुपरस्टार्स आज कहाँ हैं
बेहतर होगा कि रोमन की वापसी समरस्लैम के समय हो। अगर ऐसा होता है तो समरस्लैम में स्ट्रोमैन, वायट और रोमन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होने के रास्ते भी खुल जाएंगे। इससे स्ट्रोमैन के पुश को भी जारी रखा जा सकेगा।