WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है। अब जबकि, SummerSlam काफी नजदीक आ चुका है इसलिए इस पीपीवी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। WWE द्वारा एक लोकप्रिय सुपरस्टार के इस्तेमाल न किये जाने का कारण सामने आ चुका है। इसके अलावा हाल ही में कई लाइव इवेंट्स मिस करने वाली साशा बैंक्स के फ्यूचर को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है। आपको बता दें, साशा बैंक्स SummerSlam में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं।
वहीं, खबर है कि पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक के लिए AEW ने बड़ा प्लान तैयार किया है। इसके अलावा SummerSlam से जुड़े कुछ डिटेल्स भी सामने आ रहे हैं। साथ ही, एक दिग्गज के बैकस्टेज प्रोड्यूसर बनने की खबर सामने आ रही है। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में सामने आईं WWE से जुड़ी खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
5- WWE SummerSlam में होने जा रहे SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर vs साशा बैंक्स के मैच को लेकर डिटेल्स
साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर वीकेंड के दौरान WWE लाइव इवेंट्स में नजर नहीं आईं थी इसलिए सभी को SummerSlam से SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के हटाए जाने की चिंता सताने लगी थी। हालांकि, PWInsider के रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों सुपरस्टार्स को रेसलिंग करने की इजाजत मिल चुकी है और ये दोनों सुपरस्टार्स SummerSlam में कम्पीट करती हुई नजर आएंगी।
इन दोनों सुपरस्टार्स ने इस साल WrestleMania में इतिहास रच दिया था। आपको बता दें, यह WWE इतिहास में पहला ऐसा मौका था जब WrestleMania के मेन इवेंट में विमेंस सुपरस्टार्स के बीच वन-ऑन-वन मैच देखने को मिला था। वहीं, सबसे पहले विमेंस सुपरस्टार्स ने साल 2019 में WrestleMania के मेन इवेंट में जगह बनाई थी।
आपको बता दें, WrestleMania 35 के मेन इवेंट में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी कम्पीट करती हुई दिखाई दी थीं। वहीं, WrestleMania 37 में बियांका ब्लेयर, साशा बैंक्स को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं। यह देखना रोचक होगा कि साशा SummerSlam में बियांका को हराकर एक बार फिर SmackDown विमेंस चैंपियन बन पाती हैं या नहीं।
4- WWE Raw में स्कार्लेट द्वारा अपने पार्टनर कैरियन क्रॉस को जॉइन न करने का कारण
WWE NXT में कैरियन क्रॉस की सफलता के पीछे स्कार्लेट का बहुत बड़ा हाथ रहा है। इन दोनों सुपरस्टार्स ने NXT में ऑन-स्क्रीन जोड़ी बना रखी है और असल जिंदगी में भी ये दोनों पार्टनर्स हैं। हालांकि, क्रॉस के ठीक विपरीत अभी तक स्कार्लेट का मेन रोस्टर डेब्यू नहीं हो पाया है। स्कार्लेट के क्रॉस के साथ न होने की वजह से उनका Raw में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है।
पिछले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि शुरूआत में 50-50 बुकिंग के जरिए क्रॉस को कमजोर दिखाया जाएगा और स्कार्लेट के साथ आने के बाद क्रॉस को मोमेंटम मिलना शुरू होगा। हालांकि, PWInsider के रिपोर्ट्स की माने तो स्कार्लेट की अनुपस्थिति की वजह उन्हें कम्पटीशन के लिए क्लीयरेंस नहीं मिलना है।
3- TNT के पास पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक के AEW डेब्यू के लिए बड़ा प्लान है
Fightful Select ने अपने रिपोर्ट में बताया कि TNT और Warner Media को सीएम पंक के AEW में डेब्यू करने के बारे में जानकारी है। कंपनी के पास सीएम पंक के लिए काफी बड़े प्लान है और उनके AEW में डेब्यू के बाद उन्हें काफी प्रमोट किया जाएगा।
सीएम पंक के इस हफ्ते AEW Rampage: First Dance के जरिए AEW ज्वाइन करने की अफवाह है। आपको बता दें, पंक साल 2014 में WWE छोड़ने के बाद से ही अभी तक किसी रेसलिंग प्रमोशन में दिखाई नहीं दिए हैं।
2- WWE SummerSlam में कई टाइटल चेंज हो सकते हैं
Cageside Seats ने खुलासा किया है कि WWE SummerSlam में कई टाइटल चेंज देखने को मिल सकते हैं। इस पीपीवी के लिए कई टाइटल मैचों की घोषणा हुई है जिसमें यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs जॉन सीना का मैच भी शामिल है।
चूकिं, SummerSlam, WrestleMania के बाद WWE का दूसरा बड़ा पीपीवी है इसलिए कंपनी शायद इस पीपीवी में नए चैंपियंस की ताजपोशी करके बड़े बदलाव लाना चाहती है। हालांकि, रोमन के इस पीपीवी में उनका टाइटल गंवाने की संभावना काफी कम है लेकिन उन्हें जॉन सीना, MITB विनर बिग ई और MITB ब्रीफकेस को चुराने वाले बैरन कॉर्बिन से सावधान रहना होगा।
1- WWE लैजेंड मॉली हॉली बैकस्टेज प्रोड्यूसर बन चुकी हैं
WWE हॉल ऑफ फेमर मॉली हॉली ने फुल टाइम प्रोड्यूसर के रूप में कंपनी जॉइन कर ली है। उनके अलावा पूर्व WWE सुपरस्टार डेवारी ने भी कंपनी में प्रोड्यूसर का रोल ले लिया है। आपको बता दें, PWInsider ने सबसे पहले इस खबर को सार्वजनिक किया था।
मॉली हॉली एक पोडकास्ट पर बता चुकी हैं कि उन्हें ट्रायल के आधार पर प्रोड्यूसर बनाया गया था और उन्हें उस वक्त यह पता नहीं था कि उन्हें कंपनी की तरफ से फुल टाइम रोल ऑफर किया जाएगा या नहीं।