आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे रेसलर के बारे में जो अब शायद ही डब्लू डब्लू ई (WWE) में कभी वापस आए, पूर्व WWE सुपरस्टार ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) में जा सकता है और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने क्यों की ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की तारीफ।ये भी पढ़ें: ड्रू गुलक से जुड़ी 5 बातें जिनके बारे में फैंस नहीं जानतेपूर्व चैंपियन की अब शायद ही हो WWE में वापसीEXCLUSIVE: The inspirational @WWEMaverick thrives in adversity and plans on winning the entire #NXTCruiserweight Tournament!#WWENXT pic.twitter.com/VJQE6gNy6U— WWE NXT (@WWENXT) May 21, 2020पिछले महीने WWE से रिलीज़ किए गए सुपरस्टार्स की लिस्ट में ड्रेक मेवरिक का भी नाम शामिल था। हालांकि इन दिनों वो क्रूज़रवेट टूर्नामेंट में भी नजर आ रहे हैं इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि वो WWE के साथ बने रह सकते हैं।वहीं Cagesideseats की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस टूर्नामेंट के बाद मेवरिक ना तो WWE में बने रहेंगे और ना ही वो कोई नई डील साइन करेंगे।AEW में जा सकते हैं स्टिंगJust glad to see you getting a much deserved shot in @AEWrestling. https://t.co/3RRiHWqGFG— Sting (@Sting) May 10, 2020हाल की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्टिंग WWE से ऊब चुके हैं और जल्द ही AEW में नजर आ सकते हैं। इन खबरों ने तूल तब पकड़ा था जब कोडी रोड्स ने अपने ट्वीट में स्टिंग को अपने साथ जोड़ने के संकेत दिए थे। जेक रॉबर्ट्स और आर्न एंडरसन जैसे दिग्गज पहले ही AEW का हिस्सा बन चुके हैं।बॉबी लैश्ले ने की WWE चैंपियन की तारीफBOLD words from @fightbobby and @The305MVP...#WWEChampion @DMcIntyreWWE has officially been put on NOTICE. #WWERaw pic.twitter.com/YuvhFNKVux— WWE (@WWE) May 19, 2020बैकलैश पीपीवी (Backlash 2020) में ड्रू मैकइंटायर को बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। Talksport को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,"ब्रॉक और मेरी उम्र अब ज्यादा होने लगी है और मेरा मानना है कि मैकइंटायर नए ब्रॉक लैसनर हैं। उनके साथ मैच होने पर ऐसी ही फीलिंग आ रही है जैसी लैसनर के साथ मैच पर पर आती है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में बैकी लिंच की वापसी के बाद जरूर होनी चाहिए