# जॉन सीना आपे फायदे के लिए कुछ भी कर सकते हैं- एरिक बिशफ
एरिक बिशफ ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन पर तंज़ कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जॉन की वो तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने nWO की टी-शर्ट पहनी है। इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी लिखा कि जॉन अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रे वायट के हाथों हार मिलेगी
# ट्रिपल एच ने पूर्व चैंपियन को बड़ा हील बनने में मदद की
ट्रिपल एच अपने करियर में काफी सुपरस्टार्स को मैचों में खुद से ताकतवर दिखाते आए हैं। इन सुपरस्टार्स में से एक नाम शेमस का भी है, ट्रिपल एच ने एक्सट्रीम रूल्स के मुकाबले में शेमस को ताकतवर दिखाया था जिससे उनके हील कैरेक्टर को भी बड़ा पुश मिला।
PREVIOUS
2 / 2
Published 22 Apr 2020, 10:15 IST