WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त कई रोचक खबरें सामने आ रही है। देखा जाए तो WrestleMania 37 के बाद WWE के लिए यह हफ्ता काफी शानदार रहा है और Raw में 13 बार के चैंपियन को सस्पेंड करने का कारण सामने आ चुका है। वहीं, खबर यह भी है कि रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और 5 बार के चैंपियन के बीच बैकस्टेज मनमुटाव था।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईइसके अलावा एक WWE सुपरस्टार को एंगर मैनेजमेंट क्लास के लिए भेजने के कारण का खुलासा हुआ है। वहीं, विंस मैकमैहन के स्टोन कोल्ड को दोबारा रिंग में वापसी करने के लिए मनाने को लेकर भी डिटेल्स सामने आ रहे हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE Raw में शार्लेट फ्लेयर को सस्पेंड करने का कारणBREAKING per @ScrapDaddyAP on #RawTalk, @MsCharlotteWWE is being suspended indefinitely and fined $100K following her actions at the conclusion of #WWERaw. pic.twitter.com/tnaQReflDR— WWE (@WWE) April 20, 2021WWE घोषणा कर चुकी हैं कि शार्लेट को Raw में रेफरी पर हमला करने की वजह से सस्पेंड किया जा चुका है। यह बात साफ है कि शार्लेट को सस्पेंड करने का इसलिए फैसला किया गया है क्योंकि WWE उनके नए हील कैरेक्टर के स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने चाहती है। हालांकि, इसका यह मतलब भी है कि शार्लेट अगले हफ्ते या फिर आने वाले हफ्तों तक Raw में दिखाई नहीं देने वाली हैं।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE Raw में टी-बार & मेस का असली चेहरा सामने लाया गयाLove her or hate her, @MsCharlotteWWE is made for the spotlight.#WWERaw #MustBeMonday pic.twitter.com/4X695c0isf— USA Network (@USA_Network) April 20, 2021आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में मैच हारने के बाद शार्लेट ने रेफरी पर बुरी तरह हमला कर दिया और इस दौरान दूसरे WWE ऑफिशियल्स भी उन्हें रोक पाने में नाकाम रहे थे। एडम पीयर्स ने Raw Talk शो के दौरान शार्लेट को सस्पेंड करने की घोषणा की थी, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि वापसी के बाद शार्लेट को Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।