# रोमन रेंस जीत सकते हैं रॉयल रंबल मैच
काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार रॉयल रंबल मैच रोमन रेंस जीतने वाले हैं। अब एक और रिपोर्ट ने इस ओर इशारा करते हुए कहा है कि फिलहाल की परिस्थितियों को देखते हुए रेसलमेनिया 36 में ब्रे वायट बनाम रोमन रेंस मैच पर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि इस बात पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है कि उनकी बैरन कॉर्बिन के साथ दुश्मनी कितनी लंबी चलने वाली है।
यह भी पढ़ें: 6 बड़े रेसलर्स जिन्होंने 2019 में WWE का ऑफर ठुकराया
# बैरन कॉर्बिन ने कर्ट एंगल के साथ रेसलमेनिया मैच पर दिया बड़ा बयान
बैरन कॉर्बिन ने कर्ट एंगल के साथ रेसलमेनिया मैच पर खुलासा करते हुए कहा है कि,"रेसलमेनिया रिंग में WWE हॉल ऑफ़ फेमर के साथ मैच ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है। जब तक रॉ के एक एपिसोड में कर्ट ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी तब तक मुझे भी नहीं पता था कि मैं रेसलमेनिया में उनके साथ मैच लड़ने वाला हूँ।"