आज हम बात करने वाले हैं एक पूर्व 24/7 चैंपियन के बारे में जिन्होंने NFL में वापसी करने की इच्छा जताई है, ट्रिपल एच के नए लुक से लेकर विंस मैकमैहन किस सुपरस्टार से परेशान हो चुके हैं, इन सबके बारे में इस एक आर्टिकल में आपको जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों साशा बैंक्स को मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतना चाहिए
# NFL में वापस जा रहा चैंपियन
ESPN की हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि मौजूदा डब्लू डब्लू ई (WWE) 24/7 चैंपियन रॉब ग्रोंकोवस्कि, जिन्होंने हाल ही में कंपनी के साथ डील साइन की है वो NFL में वापसी के इच्छुक हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ग्रोंकोवस्कि ने टैम्पा बे बुकानियर्स के लिए खेलने पर सहमति भी जता दी है।
# ट्रिपल एच का नया लुक
ट्रिपल एच हाल ही में अपने नए लुक के साथ 'WWE The Bump' शो में नजर आए थे। उनकी सफ़ेद दाढ़ी साफ देखी जा सकती है और सिर पर बाल भी ज्यादा हैं। आपको ये भी बता दें कि द गेम इस हफ्ते स्मैकडाउन में अपने करियर के 25 साल पूरे होने पर वापसी कर रहे हैं।
# पूर्व चैंपियन के विचारों से तंग आए विंस मैकमैहन
आर्न एंडरसन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विंस मैकमैहन, डॉल्फ जिगलर और उनके विचारों को सुनते-सुनते थक चुके हैं। ये सबसे बड़ा कारण हो सकता है कि क्यों जिगलर आज तक मेन इवेंट सुपरस्टार नहीं बन पाए हैं और ना शायद भविष्य में कभी बन पाएंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं